नई दिल्ली: निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 ईडब्ल्यूएस/डीजी (Economically Weaker Section/Disadvantaged Group) कोटे (Quota) के तहत दाखिले के लिए आवेदन करने का आज आखिरी तिथि है. निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी के तहत एडमिशन लेने वाले छात्रों को कंप्यूटराइज्ड लकी ड्रॉ के तहत चयन होता है. कंप्यूटराइज लकी ड्रॉ 17 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है.
निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए शिक्षा निदेशालय के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी के तहत दाखिले के लिए दो बार कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ निकाला जा चुका है. लेकिन सीट खाली रह गई है जिसके चलते शिक्षा निदेशालय के द्वारा ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे के तहत सीटों को भरने के लिए दोबारा से आवेदन मांगे गए हैं.
ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल अगले वर्ष प्रशिक्षण के लिए कैंब्रिज जाएंगे
वहीं आज आवेदन करने की आखिरी तारीख है. इच्छुक अभिभावक के शिक्षा निदेशालय की अधिकारिक की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. छात्रों का चयन कंप्यूटराइज लकी ड्रॉ के तहत किया जाता है. लकी ड्रॉ 17 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. वहीं दाखिले की पूरी प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरा करने का सर्कुलर जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: निजी स्कूलों ने नर्सरी दाखिले के लिए क्राइटेरिया अपलोड करना शुरू किया
वहीं 15 दिसंबर से शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी. शिक्षा निदेशालय के द्वारा 14 दिसंबर तक स्कूलों को दाखिले के लिए क्राइटेरिया वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए निर्देश दिया गया हुआ है. जिसमें अब तक 40 फ़ीसदी से अधिक स्कूलों के द्वारा क्राइटेरिया अपलोड किया जा चुका है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप