नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में कुछ ही देर बची है. ऐसे में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा काफी ज्यादा कड़ी कर दी गई है. लोगों को बकायदा चेकिंग के बाद ही मतगणना केंद्र के अंदर जाने दिया जा रहा है. जिन लोगों के पास निर्वाचन आयोग से दिया गया आइडेंटिटी कार्ड है सिर्फ उन्हीं लोगों को मतगणना केंद्र के अंदर जाने दिया जा रहा है.
ईटीवी भारत की टीम ने धीरपुर मतगणना केंद्र जो इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण केंद्र क्योंकि धीरपुर के अंदर चांदनी चौक, बल्लीमारान, सदर बाजार, मटिया महल जैसी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होनी है. बकायदा 3 लेयर के सिक्योरिटी चेक के बाद ही किसी भी व्यक्ति को मतगणना केंद्र के अंदर आने दिया जा रहा है.