ETV Bharat / state

Rapid Rail Inauguration : पीएम मोदी के गाजियाबाद आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम - पीएम मोदी के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद में जल्द ही रैपिड रेल को हरी झंडी दिखा सकते हैं. वसुंधरा इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा स्थल पर तैयारी का दौर जारी है. लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 16, 2023, 5:20 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 3:49 PM IST

पीएम मोदी का गाजियाबाद आगमन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर के लोगों को नवरात्रि के दौरान रैपिड रेल की सौगात मिल सकती है. माना जा रहा है कि जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद जाकर रैपिड रेल को हरी झंडी दिखा सकते हैं. 18 से 21 सितंबर के बीच प्रधानमंत्री का गाजियाबाद दौरा होने की संभावना जताई जा रही है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. वसुंधरा इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा स्थल पर तैयारी का दौर जारी है. लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था की जा रही है. टैंट आदि लगाया जा रहा है. गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए रणनीति तैयार कर ली है.

डीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल के मुताबिक, साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन के पास जनसभा स्थल पर भी तैयारी का दौर जारी है. जनसभा स्थल पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. जनसभा स्थल के 200 मीटर के दायरे में जी भी बिल्डिंग और फ्लैट्स बने हुए हैं. वहां रहने वाले लोगों का पुलिस द्वारा सत्यापन कराया जा रहा है. पुलिस की ड्यूटी पॉइंट्स को चिन्हित किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए विभिन्न जिलों से पुलिस फोर्स मांगी गई है.

शुभम पटेल के मुताबिक जनसभा स्थल के आसपास बने फ्लैट्स में कोई भी नए व्यक्ति बिना पुलिस सत्यापन के रहने नही आ सकेगा. कार्यक्रम स्थल के सामने जो खाली फ्लाइट्स पड़े हुए हैं. उन सभी फ्लाइट्स की चाबियां कार्यक्रम समाप्त होने तक पुलिस के पास रहेगी. पीएम के कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए तकरीबन 5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. जिसमें आरटीएस स्टेशन, जनसभा स्थल VVIP रूट समेत आदि आदि स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी.

डीसीपी के मुताबिक कार्यक्रम स्थल के आसपास रहने वाले लोगों को निर्देशित किया गया है कि कार्यक्रम के दौरान में लोग अपने फ्लैट की बालकनी में खड़े नहीं होंगे. जिसको भी कार्यक्रम देखना है वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम देख सकता है.

ये भी पढ़ें : रैपिड रेल सामान्य ऑपरेशंस के लिए तैयार, नवरात्रि में पीएम दे सकते हैं रैपिडेक्स का तोहफा

ये भी पढ़ें : तस्वीरों में देखें, मोरपंख के रंगों से सजे रैपिडएक्स के स्टेशन, जल्द शुरू होगा संचालन

पीएम मोदी का गाजियाबाद आगमन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर के लोगों को नवरात्रि के दौरान रैपिड रेल की सौगात मिल सकती है. माना जा रहा है कि जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद जाकर रैपिड रेल को हरी झंडी दिखा सकते हैं. 18 से 21 सितंबर के बीच प्रधानमंत्री का गाजियाबाद दौरा होने की संभावना जताई जा रही है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. वसुंधरा इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा स्थल पर तैयारी का दौर जारी है. लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था की जा रही है. टैंट आदि लगाया जा रहा है. गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए रणनीति तैयार कर ली है.

डीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल के मुताबिक, साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन के पास जनसभा स्थल पर भी तैयारी का दौर जारी है. जनसभा स्थल पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. जनसभा स्थल के 200 मीटर के दायरे में जी भी बिल्डिंग और फ्लैट्स बने हुए हैं. वहां रहने वाले लोगों का पुलिस द्वारा सत्यापन कराया जा रहा है. पुलिस की ड्यूटी पॉइंट्स को चिन्हित किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए विभिन्न जिलों से पुलिस फोर्स मांगी गई है.

शुभम पटेल के मुताबिक जनसभा स्थल के आसपास बने फ्लैट्स में कोई भी नए व्यक्ति बिना पुलिस सत्यापन के रहने नही आ सकेगा. कार्यक्रम स्थल के सामने जो खाली फ्लाइट्स पड़े हुए हैं. उन सभी फ्लाइट्स की चाबियां कार्यक्रम समाप्त होने तक पुलिस के पास रहेगी. पीएम के कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए तकरीबन 5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. जिसमें आरटीएस स्टेशन, जनसभा स्थल VVIP रूट समेत आदि आदि स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी.

डीसीपी के मुताबिक कार्यक्रम स्थल के आसपास रहने वाले लोगों को निर्देशित किया गया है कि कार्यक्रम के दौरान में लोग अपने फ्लैट की बालकनी में खड़े नहीं होंगे. जिसको भी कार्यक्रम देखना है वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम देख सकता है.

ये भी पढ़ें : रैपिड रेल सामान्य ऑपरेशंस के लिए तैयार, नवरात्रि में पीएम दे सकते हैं रैपिडेक्स का तोहफा

ये भी पढ़ें : तस्वीरों में देखें, मोरपंख के रंगों से सजे रैपिडएक्स के स्टेशन, जल्द शुरू होगा संचालन

Last Updated : Oct 17, 2023, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.