नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के बीच महानगरों से दिहाड़ी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. सरकार की तरफ से ऐलान किया गया है कि मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया जाए.
इस बीच डीटीसी बस में टिकट न होने पर मजदूरों के 100 से 200 रुपये के चालान भी काटे जा रहे हैं.
एक तरफ मदद दूसरी तरफ चालान
ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है, कि डीटीसी बस में यात्रा कर रहे एक दिहाड़ी मज़दूर का डीटीसी चेकर ने टिकट न होने पर 100 रुपए का चालान काट दिया. एक तरफ सरकार गरीब मजदूरों की मदद करने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इस प्रकार उनके चालान काटे जा रहे हैं.
मजदूरों का कहना है उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं है वह पैदल ही अपने घर जाने को तैयार हैं. सरकार घर भी जाने नहीं दे रही और इस प्रकार चालान भी काटे जा रहे हैं.
नोट: इस न्यूज के सत्यता की जांच ईटीवी भारत नहीं करता.