नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण की दहशत को देखते हुए दिलशाद गार्डन के 3 पॉकेट के गेटों को प्रशासन ने सील कर दिया है. दरअसल यह वही रेजिडेंस इलाका है. जहां पर सऊदी अरब से लौटी कोरोना वायरस संक्रमित महिला और उसका परिवार रहता है.
इसके अलावा जो डॉक्टर महिला का इलाज कर रहे थे, वह और उनका परिवार का कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया जोकि पॉजिटिव आया हैं. जिसके बाद ऐतिहासिक तौर पर इन दोनों पॉकेट को सील कर दिया गया है.
डॉक्टर और उसका परिवार भी हुआ संक्रमित
पॉकेट जे, के और एल के गेटों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. जोकि किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दे रहे है. और अगर कोई बाहर आ रहा है तो आवश्यक काम होने पर ही उसे आने दिया जा रहा है. बता दे संक्रमित महिला पॉकेट एल में रहती है. महिला के अलावा उसकी दोनों बेटियों का भी टेस्ट पॉजिटिव आया हैं. वही डॉक्टर की बेटी और पत्नी भी कोरोना पॉसिटिव पाई गई है.
पुलिस ने सभी गेटों को किया सील
प्रशासन ने दोनों पॉकेट में जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है. और सिर्फ एक ही गेट खोला गया है, जिससे कि दोनों पॉकेट में जाया जा सकता है. इसके अलावा सुरक्षाकर्मी 24 घंटे के लिए वहां तैनात है. इसके अलावा सभी संक्रमित लोगों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.