ETV Bharat / state

Dog Attack: नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक, नोएडा में चाचा-भतीजे सहित तीन लोगों पर करवाया हमला

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2023, 8:32 PM IST

नोएडा में मामूली विवाद में दबंगों ने चाचा-भतीजे सहित तीन लोगों पर कुत्तों से हमला करवा दिया. इस घटना में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. Pitbull Dog Attack, Noida dog attack, Pitbull Dog attacks in Noida

Etv Bharat
Etv Bharat
नोएडा में नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक,

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में कुत्तों के हमले का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, अब खतरनाक पिटबुल का सहारा लोग मारपीट के दौरान भी ले रहे हैं. ताजा मामला थाना फेस टू क्षेत्र में देखने को मिला, जहां मामूली विवाद में पहले बुरी तरीके से लाठी और डंडे से लोगों को पीटा गया, उसके बाद पालतू कुत्ता उन पर छोड़ दिया गया. कुत्ते के हमले से तीन लोग जख्मी हो गए. कुत्ता पिटबुल नस्ल का है. पीड़ित की शिकायत पर फेज दो थाने की पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पुलिस को दी शिकायत में इलाहाबास गांव निवासी मोहित शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात सवा दस बजे के करीब वह भतीजे तुषार और भाई कमल के साथ याकूबपुर गांव जा रहे थे. जैसे ही मोहित याकूबपुर स्थित ओमवीर भाटी के मकान के सामने पहुंचे, वैसे ही हरेंद्र भाटी, दीपक भाटी, आशीष भाटी और एक अन्य युवक वहां आ गए. चारों ने बिना किसी बात के शिकायतकर्ता समेत तीनों लोगों के साथ गाली गलौज करने के बाद मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान आरोपियों ने अपना पालतू कुत्ता तीनों के ऊपर छोड़ दिया.

कुत्ते के हमले से तीनों लोग जख्मी हो गए. इस दौरान शिकायतकर्ता की जान पहचान के एक व्यक्ति उधर से गुजर रहे थे. उन्होंने तीनों को किसी तरह से बचाया और गंभीर रूप से घायल तुषार और कमल को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल ले गए. आरोपियों ने घायलों को जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ितों के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई है. थाना प्रभारी ने बताया कि पिटबुल नस्ल के कुत्ते के काटे जाने की भी जांच की जा रही है.

यह थी विवाद की वजह: प्राथमिक जांच में सामने आया कि नवनिर्मित सड़क पर चलने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की और कुत्ता छोड़ दिया. कुछ दिन पहले नोएडा प्राधिकरण ने याकूबपुर गांव की सड़कें बनवाई थी. इसलिए कुछ दबंग ग्रामीणों ने गांव की आने जाने वाली सड़क को बांस-बल्ली से बंद कर रखा है. इस सड़क पर चलने को लेकर ही मारपीट हुई है. घटना के दौरान आसपास के लोग मौके पर देर रात तक जमा रहे. सोशल मीडिया पर जब मामले ने तूल पकड़ा तब पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

नोएडा में नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक,

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में कुत्तों के हमले का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, अब खतरनाक पिटबुल का सहारा लोग मारपीट के दौरान भी ले रहे हैं. ताजा मामला थाना फेस टू क्षेत्र में देखने को मिला, जहां मामूली विवाद में पहले बुरी तरीके से लाठी और डंडे से लोगों को पीटा गया, उसके बाद पालतू कुत्ता उन पर छोड़ दिया गया. कुत्ते के हमले से तीन लोग जख्मी हो गए. कुत्ता पिटबुल नस्ल का है. पीड़ित की शिकायत पर फेज दो थाने की पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पुलिस को दी शिकायत में इलाहाबास गांव निवासी मोहित शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात सवा दस बजे के करीब वह भतीजे तुषार और भाई कमल के साथ याकूबपुर गांव जा रहे थे. जैसे ही मोहित याकूबपुर स्थित ओमवीर भाटी के मकान के सामने पहुंचे, वैसे ही हरेंद्र भाटी, दीपक भाटी, आशीष भाटी और एक अन्य युवक वहां आ गए. चारों ने बिना किसी बात के शिकायतकर्ता समेत तीनों लोगों के साथ गाली गलौज करने के बाद मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान आरोपियों ने अपना पालतू कुत्ता तीनों के ऊपर छोड़ दिया.

कुत्ते के हमले से तीनों लोग जख्मी हो गए. इस दौरान शिकायतकर्ता की जान पहचान के एक व्यक्ति उधर से गुजर रहे थे. उन्होंने तीनों को किसी तरह से बचाया और गंभीर रूप से घायल तुषार और कमल को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल ले गए. आरोपियों ने घायलों को जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ितों के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई है. थाना प्रभारी ने बताया कि पिटबुल नस्ल के कुत्ते के काटे जाने की भी जांच की जा रही है.

यह थी विवाद की वजह: प्राथमिक जांच में सामने आया कि नवनिर्मित सड़क पर चलने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की और कुत्ता छोड़ दिया. कुछ दिन पहले नोएडा प्राधिकरण ने याकूबपुर गांव की सड़कें बनवाई थी. इसलिए कुछ दबंग ग्रामीणों ने गांव की आने जाने वाली सड़क को बांस-बल्ली से बंद कर रखा है. इस सड़क पर चलने को लेकर ही मारपीट हुई है. घटना के दौरान आसपास के लोग मौके पर देर रात तक जमा रहे. सोशल मीडिया पर जब मामले ने तूल पकड़ा तब पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.