ETV Bharat / state

Fake GST Case: 15 हजार करोड़ की ठगी के मामले में तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार - fraude in noida

फर्जी कंपनी बनाकर 15 हजार करोड़ की ठगी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. अब तक इस गैंग के 15 सदस्यों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अन्य राज्यों में छापेमारी कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 10:56 PM IST

मामले की जानकारी देते एडीसीपी शक्ति अवस्थी

नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी जीएसटी फर्म तैयार कर 15 हजार करोड़ रुपये की ठगी के मामले में तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान रोहिणी निवासी अतुल गुप्ता, सुमित गर्ग उर्फ चाचा और मनन सिंगल के रूप में हुई. गिरोह के अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपियों को डीएनडी होते हुए ग्रेटर नोएडा की तरफ एक्सप्रेस वे की तरफ जाते हुए कनेक्टेड रोड से गिरफ्तार किया गया है.

एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि एक जून को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों को पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो इनके गिरोह के कुछ अन्य साथियों के बारे में जानकारी हुई. पुलिस ने 10 जून को गौरव ,साहिल, विशाल व राहुल को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने नोट गिनने वाली मशीन, लैपटॉप, फर्जी दस्तावेज आदि बरामद किया था.

इसी क्रम में मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर-20 पुलिस ने शुक्रवार को मनन सिंघल अतुल गुप्ता तथा सुमित गर्ग को गिरफ्तार किया है. आरोपी शुक्रवार को जेल में बंद अपने साथियों से मिलने के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर गिरफ्तार किया. गिरोह के लोगों ने अब तक 2,600 से ज्यादा कंपनियां बनाकर 15 हजार करोड़ से ज्यादा की ठगी करने की बात स्वीकार की है.

इसे भी पढ़ें: Fake GST Case: 15 हजार करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े में पुलिस को मिला इनपुट, जल्द किया जाएगा खुलासा

एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में नोएडा पुलिस की आठ टीमें राजस्थान, हरियाणा,दिल्ली, उत्तर प्रदेश और गुजरात में दबिश दे रही है. शुक्रवार को भी इन जगहों पर दबिश जारी रही. कई अन्य आरोपी पुलिस के राडार पर हैं. इस मामले में अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें: Fake GST Registration Case: फर्जीवाड़े में पुलिस को मिली आरोपियों की चार दिन की रिमांड, हो सकते हैं नए खुलासे

मामले की जानकारी देते एडीसीपी शक्ति अवस्थी

नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी जीएसटी फर्म तैयार कर 15 हजार करोड़ रुपये की ठगी के मामले में तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान रोहिणी निवासी अतुल गुप्ता, सुमित गर्ग उर्फ चाचा और मनन सिंगल के रूप में हुई. गिरोह के अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपियों को डीएनडी होते हुए ग्रेटर नोएडा की तरफ एक्सप्रेस वे की तरफ जाते हुए कनेक्टेड रोड से गिरफ्तार किया गया है.

एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि एक जून को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों को पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो इनके गिरोह के कुछ अन्य साथियों के बारे में जानकारी हुई. पुलिस ने 10 जून को गौरव ,साहिल, विशाल व राहुल को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने नोट गिनने वाली मशीन, लैपटॉप, फर्जी दस्तावेज आदि बरामद किया था.

इसी क्रम में मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर-20 पुलिस ने शुक्रवार को मनन सिंघल अतुल गुप्ता तथा सुमित गर्ग को गिरफ्तार किया है. आरोपी शुक्रवार को जेल में बंद अपने साथियों से मिलने के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर गिरफ्तार किया. गिरोह के लोगों ने अब तक 2,600 से ज्यादा कंपनियां बनाकर 15 हजार करोड़ से ज्यादा की ठगी करने की बात स्वीकार की है.

इसे भी पढ़ें: Fake GST Case: 15 हजार करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े में पुलिस को मिला इनपुट, जल्द किया जाएगा खुलासा

एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में नोएडा पुलिस की आठ टीमें राजस्थान, हरियाणा,दिल्ली, उत्तर प्रदेश और गुजरात में दबिश दे रही है. शुक्रवार को भी इन जगहों पर दबिश जारी रही. कई अन्य आरोपी पुलिस के राडार पर हैं. इस मामले में अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें: Fake GST Registration Case: फर्जीवाड़े में पुलिस को मिली आरोपियों की चार दिन की रिमांड, हो सकते हैं नए खुलासे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.