नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों की गुहार विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुन ली है. अब कोरोना महामारी को देखते हुए जेएनयू के सेंटर फॉर स्टडी एंड रीजनल डेवलपमेंट, सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ इकोनॉमिक्स और स्टडी एंड प्लानिंग ऑफ द स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज ने ऑनलाइन परीक्षाएं टाल दी हैं.
फैकल्टी और छात्र कोरोना संक्रमित
डीन ऑफ स्कूल ऑफ आर्ट एंड एसथेटिक्स ने कहा कि उनके कई फैकल्टी मेंबर और छात्र कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं. उन छात्रों ने यह अपील की थी कि परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया जाए. छात्रों की अपील और कोरोना महामारी को देखते हुए जेएनयू प्रशासन ने इस मसले पर मंजूरी दे दी है और तीनों सेंटर की ऑनलाइन परीक्षा फिलहाल टाल दी गई है.
छात्रों के प्रति रखा जाए नरम रवैया
जेएनयू प्रशासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि परिस्थिति को देखते हुए छात्रों के प्रति नरम रुख अपनाया जाए और उन्हें उनका एकेडमिक सत्र पूरा करने में हर संभव सहायता दी जाए.