नई दिल्ली/मेरठ: सरधना थाना क्षेत्र स्थित कांवड़ मार्ग पर एक भीषड़ सड़क हादसा हो गया. ओवरटेकिंग के प्रयास में तीन कारों की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने अन्य दो कारों के चालकों को हिरासत में लेते हुए तीनों कारों को कब्जे में ले लिया है.
ओवरटेकिंग के चलते आपस में भिड़ीं कारें
कांवड़ मार्ग से गुजर रही एक कार ने ओवरटेकिंग के प्रयास में अपने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कार अनियंत्रित हो गई. कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई. तीनों कारों की जबरदस्त भिड़ंत के चलते मौके पर हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल कार चालक अशोक निवासी इंदिरापुरम गाजियाबाद को लेकर अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने अन्य दोनों कार चालकों को हिरासत में लेते हुए तीनों कारों को कब्जे में ले लिया है.
हिरासत में लिए गए कार चालक
इंस्पेक्टर सरधना ने बताया कि पुलिस ने तीनों कारों को कब्जे में ले लिया है. इसी के साथ दोनों कार चालक पंकज निवासी नैनीताल और अनिल निवासी हरिद्वार को हिरासत में लिया गया है. अशोक के परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है.