ETV Bharat / state

Ramlila in Delhi: दिल्ली की भव्य रामलीला, तीसरे दिन जनक दूत आगमन और सीता स्वयंवर का मंचन - Dussehra 2023

हर साल की तरह इस साल भी राजधानी दिल्ली में अगल-अलग स्थानों पर भव्य रामलीला का मंचन किया जा रहा है. इस बार रामलीला का मंचन 15 अक्टूबर से शुरू हुई है, जो 24 अक्टूबर तक चलेगा.

रामलीला का तीसरा दिन
रामलीला का तीसरा दिन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 17, 2023, 3:37 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में रामलीला का मंचन धूमधाम से किया जा रहा है. मंगलवार को रामलीला मंचन का तीसरा दिन है. इस बार भी इस सम्पूर्ण रामलीला का मंचन 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक मंचन किया जा रहा है, जिसमें लाईट एंड साउंड के स्पेशल इफेक्ट का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली नव श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के प्रचार मंत्री राहुल शर्मा ने बताया कि आज ऋषि विश्वामित्र के आश्रम में जनक दूत का आगमन, स्वयंवर में आने का निमंत्रण, राम लक्ष्मण विश्वामित्र द्वारा मार्ग में अहिल्या का उद्धार करना, सीता जन्म कथा, जनक द्वारा शिव धनुष भंग करने की प्रतिज्ञा, जनक बाजार में राम लक्ष्मण का भ्रमण करना, पुष्प वाटिका में राम सीता का प्रथम साक्षात्कार और गौरी पूजन का मंचन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के लालकिला मैदान में रामलीला से पहले लोगों ने उठाया विश्वकप मैच का लुत्फ

वहीं, पूर्वी दिल्ली में रामलीला का मंचन करने वाली श्री रामलीला कमेटी इंदरप्रस्थ के कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि 17 अक्टूबर को दशरथ पुत्री शांता की कथा, दशरथ द्वारा पुत्रेष्ठि यज्ञ, राम जन्म, चारों पुत्रों का नामकरण, भगवान राम का बाल-चरित्र, वरिष्ठ मुनि द्वारा चारों बालकों की शिक्षा, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार और सीताजी द्वारा माँ गौरी पूजा किया जाएगा.

अजमेरी गेट स्थित रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली श्री रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष ललित मित्तल ने बताया कि आज जनक बाजार माँ सीता द्वारा गौरी माँ का पूजन प्रस्तुत किया जाएगा. वहीं, कमेटी के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कल के कुछ बचे भागों का भी मंचन आज किया जाएगा. इसके अलावा लालकिला स्थित रामलीला मैदान में शाम 7 बजे से 12 बजे तक लव कुश रामलीला में जनक दूत आगमन, अहिल्या उद्धार, सीता स्वयंवर, रावण बाणासुर, संवाद और लक्ष्मण परशुराम संवाद का मंचन किया जाएगा.

रामलीला मैदान के माधवदास पार्क में आज गौरी पूजन के साथ ऋषि विश्वामित्र के आश्रम में महाराज जनक के दूत का जानकी जी के स्वयंवर में पधारने का निमंत्रण पत्र लेकर आना, विश्वामित्र का श्री राम व लक्ष्मण सहित जनकपुरी के लिए प्रस्थान करना, मार्ग में पाषाण बनी अहिल्या का अपनी चरण रज द्वारा उद्धार करना, जनकपुरी पहुंचने पर महाराज जनक द्वारा महर्षि विश्वामित्र व श्री राम लक्ष्मण का स्वागत करना तथा जनकपुरी वासियों द्वारा अतिथि गृह में भगवान राम के दर्शन करना. उसके बाद उनका पुष्पमालाओं द्वारा स्वागत करना तथा उनकी सेवा में अपनी ओर से अनेक तरह की भेट देना.

गौरतलब है कि रामलीला को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है, यही वजह है कि इसे देखने के लिए आने वाले दर्शक भी समय से पहले ही रामलीला स्थल पर पहुंच जाते हैं. ताकि लीला की भव्य शुरुआत को देखने से वंचित न रह जाएं.

ये भी पढ़ें:

  1. Ramlila in Delhi: भगवान राम के जन्म की लीला का मंचन, भगवान को सामने पाकर भक्तों की खुशी का ठिकाना न रहा
  2. बच्चों को भी प्रतिभा दिखाने का मौका दे रही श्री रामलीला कमेटी, बच्चों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

नई दिल्ली: राजधानी में रामलीला का मंचन धूमधाम से किया जा रहा है. मंगलवार को रामलीला मंचन का तीसरा दिन है. इस बार भी इस सम्पूर्ण रामलीला का मंचन 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक मंचन किया जा रहा है, जिसमें लाईट एंड साउंड के स्पेशल इफेक्ट का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली नव श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के प्रचार मंत्री राहुल शर्मा ने बताया कि आज ऋषि विश्वामित्र के आश्रम में जनक दूत का आगमन, स्वयंवर में आने का निमंत्रण, राम लक्ष्मण विश्वामित्र द्वारा मार्ग में अहिल्या का उद्धार करना, सीता जन्म कथा, जनक द्वारा शिव धनुष भंग करने की प्रतिज्ञा, जनक बाजार में राम लक्ष्मण का भ्रमण करना, पुष्प वाटिका में राम सीता का प्रथम साक्षात्कार और गौरी पूजन का मंचन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के लालकिला मैदान में रामलीला से पहले लोगों ने उठाया विश्वकप मैच का लुत्फ

वहीं, पूर्वी दिल्ली में रामलीला का मंचन करने वाली श्री रामलीला कमेटी इंदरप्रस्थ के कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि 17 अक्टूबर को दशरथ पुत्री शांता की कथा, दशरथ द्वारा पुत्रेष्ठि यज्ञ, राम जन्म, चारों पुत्रों का नामकरण, भगवान राम का बाल-चरित्र, वरिष्ठ मुनि द्वारा चारों बालकों की शिक्षा, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार और सीताजी द्वारा माँ गौरी पूजा किया जाएगा.

अजमेरी गेट स्थित रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली श्री रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष ललित मित्तल ने बताया कि आज जनक बाजार माँ सीता द्वारा गौरी माँ का पूजन प्रस्तुत किया जाएगा. वहीं, कमेटी के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कल के कुछ बचे भागों का भी मंचन आज किया जाएगा. इसके अलावा लालकिला स्थित रामलीला मैदान में शाम 7 बजे से 12 बजे तक लव कुश रामलीला में जनक दूत आगमन, अहिल्या उद्धार, सीता स्वयंवर, रावण बाणासुर, संवाद और लक्ष्मण परशुराम संवाद का मंचन किया जाएगा.

रामलीला मैदान के माधवदास पार्क में आज गौरी पूजन के साथ ऋषि विश्वामित्र के आश्रम में महाराज जनक के दूत का जानकी जी के स्वयंवर में पधारने का निमंत्रण पत्र लेकर आना, विश्वामित्र का श्री राम व लक्ष्मण सहित जनकपुरी के लिए प्रस्थान करना, मार्ग में पाषाण बनी अहिल्या का अपनी चरण रज द्वारा उद्धार करना, जनकपुरी पहुंचने पर महाराज जनक द्वारा महर्षि विश्वामित्र व श्री राम लक्ष्मण का स्वागत करना तथा जनकपुरी वासियों द्वारा अतिथि गृह में भगवान राम के दर्शन करना. उसके बाद उनका पुष्पमालाओं द्वारा स्वागत करना तथा उनकी सेवा में अपनी ओर से अनेक तरह की भेट देना.

गौरतलब है कि रामलीला को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है, यही वजह है कि इसे देखने के लिए आने वाले दर्शक भी समय से पहले ही रामलीला स्थल पर पहुंच जाते हैं. ताकि लीला की भव्य शुरुआत को देखने से वंचित न रह जाएं.

ये भी पढ़ें:

  1. Ramlila in Delhi: भगवान राम के जन्म की लीला का मंचन, भगवान को सामने पाकर भक्तों की खुशी का ठिकाना न रहा
  2. बच्चों को भी प्रतिभा दिखाने का मौका दे रही श्री रामलीला कमेटी, बच्चों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.