ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बेखौफ चोरों ने ट्रांसफार्मर पर ही कर दिया हाथ साफ, तलाश में जुटी पुलिस - गाजियाबाद के वेवसिटी थाना इलाके

आपने अब तक बिजली की चोरी के मामले सुने होंगे, लेकिन गाजियाबाद में चोरी का एक अलग ही मामला सामने आया है. यहां चोरों ने बिजली के एक ट्रांसफार्मर पर ही अपना हाथ साफ कर दिया. चोरों ने ट्रांसफार्मर में लगे हुए कॉपर और अन्य सामान को चुरा लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ncr news hindi
ट्रांसफार्मर की चोरी
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 7:17 AM IST

Updated : Dec 28, 2022, 7:45 AM IST

ट्रांसफार्मर की चोरी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनसीआर में ठंड और कोहरे का दोहरा अटैक होने के साथ-साथ चोरों ने भी ऐसी-ऐसी करतूतें शुरू कर दी हैं, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बेखौफ चोरों ने बिजली के ट्रांसफार्मर में लगे हुए कॉपर और अन्य सामान को ही चुरा लिया. इसके बाद पूरे इलाके की बत्ती गुल हो गई है. मंगलवार को दिनभर चोरों की इस करतूत की वजह से पूरी कॉलोनी में बिजली नहीं आई.

मामला गाजियाबाद के वेवसिटी थाना इलाके के डासना का है, जहां पर बेखौफ चोरों ने बिजली के ट्रांसफार्मर को पहले आसानी से खोला और फिर उसमें मौजूद बिजली की कॉपर तार आदि की चोरी करके ले गए. वारदात सोमवार रात की बताई जा रही है. उस समय काफी ज्यादा कोहरा था. साथ ही काफी ज्यादा अंधेरा था. इसी अंधेरे का फायदा चोरों ने उठाया. दरअसल कड़ाके की सर्दी में लोग घरों से बाहर कम ही निकलते हैं. साथ ही कोहरा काफी ज्यादा होने से विजिबिलिटी भी काफी कम थी. चोर ने पहले पूरे इलाके की बिजली गुल कर दी. फिर ट्रांसफार्मर को उखाड़ कर फेंक दिया और उसमें लगा हुआ सामान अपने साथ ले गए.

ये भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन के समधी के भाई से 200 करोड़ की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ट्रांसफार्मर का सामान बरामद कर लिया जाएगा. बता दें कि इस इलाके में करीब 200 से ढाई सौ बिजली उपभोक्ता हैं, जिनको मंगलवार को पूरे दिन बिजली न होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि बिजली विभाग ने ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम शुरू कर दिया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआइआर दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने किया डुसिब के सीईओ का ट्रांसफर

ट्रांसफार्मर की चोरी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनसीआर में ठंड और कोहरे का दोहरा अटैक होने के साथ-साथ चोरों ने भी ऐसी-ऐसी करतूतें शुरू कर दी हैं, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बेखौफ चोरों ने बिजली के ट्रांसफार्मर में लगे हुए कॉपर और अन्य सामान को ही चुरा लिया. इसके बाद पूरे इलाके की बत्ती गुल हो गई है. मंगलवार को दिनभर चोरों की इस करतूत की वजह से पूरी कॉलोनी में बिजली नहीं आई.

मामला गाजियाबाद के वेवसिटी थाना इलाके के डासना का है, जहां पर बेखौफ चोरों ने बिजली के ट्रांसफार्मर को पहले आसानी से खोला और फिर उसमें मौजूद बिजली की कॉपर तार आदि की चोरी करके ले गए. वारदात सोमवार रात की बताई जा रही है. उस समय काफी ज्यादा कोहरा था. साथ ही काफी ज्यादा अंधेरा था. इसी अंधेरे का फायदा चोरों ने उठाया. दरअसल कड़ाके की सर्दी में लोग घरों से बाहर कम ही निकलते हैं. साथ ही कोहरा काफी ज्यादा होने से विजिबिलिटी भी काफी कम थी. चोर ने पहले पूरे इलाके की बिजली गुल कर दी. फिर ट्रांसफार्मर को उखाड़ कर फेंक दिया और उसमें लगा हुआ सामान अपने साथ ले गए.

ये भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन के समधी के भाई से 200 करोड़ की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ट्रांसफार्मर का सामान बरामद कर लिया जाएगा. बता दें कि इस इलाके में करीब 200 से ढाई सौ बिजली उपभोक्ता हैं, जिनको मंगलवार को पूरे दिन बिजली न होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि बिजली विभाग ने ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम शुरू कर दिया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआइआर दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने किया डुसिब के सीईओ का ट्रांसफर

Last Updated : Dec 28, 2022, 7:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.