ETV Bharat / state

दिल्लीः दरियागंज सब्जी मंडी में थर्मल स्कैनिंग के बाद मिल रही एंट्री - दिल्ली में कोरोना संक्रमण

दिल्ली में कोविड 19 के बढ़ते मामले को दिखते हुए दरियागंज सब्जी मंडी में थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. वहीं संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों के हाथों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है.

thermal scanning in daryaganj sabzi mandi due to covid 19
दरियागंज सब्जी मंडी
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 10:35 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए दरियागंज सब्जी मंडी में बैरिकेडिंग लगाकर लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया गया. साथ ही लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.

दरियागंज सब्जी मंडी में थर्मल स्कैनिंग

यहां आने वाले सभी लोगों का तापमान चेक किया जा रहा है. साथ ही लोगों के हाथों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. ज्ञात रहे कि पिछले दिनों दिल्ली की कुछ सब्जी मंडियों में कोविड 19 के मामले सामने आए थे. इसके मद्देनजर दिल्ली के अन्य सब्जी मंडियों में भी इसी तरह की व्यवस्था की गई है.

राजधानी में 2134 नए मामले सामने आए

दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 38958 हो गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1271 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे की बात करें, तो राजधानी में कोरोना संक्रमण के 2134 नए मामले सामने आए हैं. यह संख्या बीते दिन सामने आए आंकड़े से महज 3 कम है. लगातार दूसरे दिन दो हजार को पार किए संक्रमण के आंकड़े ने संक्रमितों की कुल संख्या को 38958 पर पहुंचा दिया है.

बड़ी संख्या में कोरोना को मात दे रहे लोग

हालांकि अच्छी बात यह है कि एक दिन में ठीक होने वाले लोगों की संख्या पहली बार डेढ़ हज़ार को पार कर गई है. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और लगातार हो रही मौत से इतर, दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घंटे में ही दिल्ली में कोरोना से 1547 लोग ठीक हुए हैं.

देशभर में अबतक 9195 मरीजों की मौत

संख्या 3 लाख 20 हजार 922 हो गई है. वहीं देश में कोरोना से अब तक तक 9 हजार 195 लोगों की मौत हुई है. वहीं ठीक हुए मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11 हजार 929 नए मामले सामने आए और 311 लोगों की मौत हुई है. वहीं अबतक 1 लाख 62 हजार 379 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए दरियागंज सब्जी मंडी में बैरिकेडिंग लगाकर लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया गया. साथ ही लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.

दरियागंज सब्जी मंडी में थर्मल स्कैनिंग

यहां आने वाले सभी लोगों का तापमान चेक किया जा रहा है. साथ ही लोगों के हाथों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. ज्ञात रहे कि पिछले दिनों दिल्ली की कुछ सब्जी मंडियों में कोविड 19 के मामले सामने आए थे. इसके मद्देनजर दिल्ली के अन्य सब्जी मंडियों में भी इसी तरह की व्यवस्था की गई है.

राजधानी में 2134 नए मामले सामने आए

दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 38958 हो गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1271 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे की बात करें, तो राजधानी में कोरोना संक्रमण के 2134 नए मामले सामने आए हैं. यह संख्या बीते दिन सामने आए आंकड़े से महज 3 कम है. लगातार दूसरे दिन दो हजार को पार किए संक्रमण के आंकड़े ने संक्रमितों की कुल संख्या को 38958 पर पहुंचा दिया है.

बड़ी संख्या में कोरोना को मात दे रहे लोग

हालांकि अच्छी बात यह है कि एक दिन में ठीक होने वाले लोगों की संख्या पहली बार डेढ़ हज़ार को पार कर गई है. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और लगातार हो रही मौत से इतर, दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घंटे में ही दिल्ली में कोरोना से 1547 लोग ठीक हुए हैं.

देशभर में अबतक 9195 मरीजों की मौत

संख्या 3 लाख 20 हजार 922 हो गई है. वहीं देश में कोरोना से अब तक तक 9 हजार 195 लोगों की मौत हुई है. वहीं ठीक हुए मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11 हजार 929 नए मामले सामने आए और 311 लोगों की मौत हुई है. वहीं अबतक 1 लाख 62 हजार 379 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.