नई दिल्ली: 15 अगस्त को लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के अनुसार सुबह 6:00 बजे से दिन के 10:00 बजे तक और शाम के 4:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक नॉन-शेड्यूल्ड फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेक-ऑफ पर पाबंदी लगाई गई है.
GMR द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस दौरान शेड्यूल फ्लाइट के अलावा सिर्फ इंडियन एयरफोर्स, BSF और आर्मी एविएशन हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने और लैंड करने की अनुमति होगी. इसके साथ-साथ राज्यों के गवर्नर और चीफ मिनिस्टर की फ्लाइट और हेलीकॉप्टर भी इन पाबंदियों से बाहर रखा गया है.
ये भी पढ़ें: लाल किला की सुरक्षा में होंगे पांच हजार जवान, पहली बार कंटेनर की दीवार