ETV Bharat / state

jewelery theft case: राष्ट्रीय स्तर के मंच पर उठी ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठी मांग - दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम्स फेयर 2023

दिल्ली में ज्वेलरी शॉप में चोरी व लूट की घटनाओं की चर्चा दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम्स फेयर 2023 के मंच पर उठी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देशभर के ज्वेलर्स के बीच चर्चा हुई.

ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना
ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 30, 2023, 7:43 PM IST

ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जंगपुरा स्थित ज्वेलरी शोरूम में हुई करोड़ों की चोरी की घटना राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी के मद्देनजर प्रगति मैदान में आयोजित तीन दिवसीय दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम्स फेयर 2023 में पहले दिन देश भर के ज्वेलर्स के बीच चुनौतियों और समाधान पर चर्चा हुई.

द बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने कहा कि दिल्ली में आए दिन हो रही लूट, चोरी और डकैती से ज्वेलर्स डरे हुए हैं. आम लोगों पर भी इसका असर पड़ता है. लोग सड़क पर गहने पहनकर निकलने से डरते हैं. इससे व्यापार पर भी असर पड़ता है. उन्होंने राजधानी की सड़कों पर पुलिस बढ़ाने के साथ संदिग्धों को रोककर उनकी जांच करने की मांग की है.

गहने लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचा था आरोपी: योगेश सिंघल ने कहा कि आरसीसी की दीवार काटकर चोर करीब 30 किलो ज्वेलरी चोरी करता है और छत्तीसगढ़ चला जाता है. यह चिंता का विषय है कि पुलिस उसे कहीं भी नहीं रोकती है. चोरी से पहले आरोपी ने ज्वेलरी शोरूम की रेकी की थी. पुलिस जब उसे डिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी तभी सब सच सामने आएगा. वहीं, इस घटना के एक दिन बाद दिल्ली में ही एक दुकान के अंदर घुसकर 50 लाख के गहने लूट लिए गए. इससे लोगों में भय व्याप्त होता है और इसके लिए सभी ज्वेलर्स को पुलिस की जरूरत है.

कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम लगा रहे दुकानदार: योगेश सिंघल ने बताया कि चोरी और लूट की वारदात से बचने के लिए ज्वेलर्स दुकानों के बाहर गार्डन तैनात कर रहे हैं. इसके साथ हूटर भी लगा रहे हैं. एंट्री पर लॉक लगवा रहे हैं, जिससे हेलमेट पहने मास्क पहने या अन्य कोई संदिग्ध दुकान में प्रवेश न कर सकें. जब तक की ज्वेलरी शॉप संचालक बटन दबाकर गेट न खोले. दुकानदार लाइव सीसीटीवी कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम लगवा रहे हैं. इससे यदि कोई अज्ञात चेहरा दुकान में रात के समय प्रवेश करता है तो इसकी सूचना दुकानदार को मिल जाती है.

600 से अधिक एग्जिबिटर्स ने लिया हिस्सा: प्रगति मैदान में आयोजित तीन दिवसीय दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम्स फेयर 2023 में देश भर से करीब 600 से अधिक एग्जिबिटर्स हिस्सा ले रहे हैं. इंफोर्मा मार्केट्स इन इंडिया की ओर आयोजित यह शो 2 अक्टूबर तक चलेगा. शो में 1500 से ज्यादा ज्वेलरी ब्रांड कलेक्शन हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. Jangpura jewelery theft case: पुलिस ने तीन आरोपियों को छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार, दिल्ली लाने की तैयारी
  2. Jangpura Jewelery Theft Case: आरोपी ने ज्वेलरी शोरूम की रेकी कर चोरी की वारदात को दिया था अंजाम

ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जंगपुरा स्थित ज्वेलरी शोरूम में हुई करोड़ों की चोरी की घटना राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी के मद्देनजर प्रगति मैदान में आयोजित तीन दिवसीय दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम्स फेयर 2023 में पहले दिन देश भर के ज्वेलर्स के बीच चुनौतियों और समाधान पर चर्चा हुई.

द बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने कहा कि दिल्ली में आए दिन हो रही लूट, चोरी और डकैती से ज्वेलर्स डरे हुए हैं. आम लोगों पर भी इसका असर पड़ता है. लोग सड़क पर गहने पहनकर निकलने से डरते हैं. इससे व्यापार पर भी असर पड़ता है. उन्होंने राजधानी की सड़कों पर पुलिस बढ़ाने के साथ संदिग्धों को रोककर उनकी जांच करने की मांग की है.

गहने लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचा था आरोपी: योगेश सिंघल ने कहा कि आरसीसी की दीवार काटकर चोर करीब 30 किलो ज्वेलरी चोरी करता है और छत्तीसगढ़ चला जाता है. यह चिंता का विषय है कि पुलिस उसे कहीं भी नहीं रोकती है. चोरी से पहले आरोपी ने ज्वेलरी शोरूम की रेकी की थी. पुलिस जब उसे डिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी तभी सब सच सामने आएगा. वहीं, इस घटना के एक दिन बाद दिल्ली में ही एक दुकान के अंदर घुसकर 50 लाख के गहने लूट लिए गए. इससे लोगों में भय व्याप्त होता है और इसके लिए सभी ज्वेलर्स को पुलिस की जरूरत है.

कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम लगा रहे दुकानदार: योगेश सिंघल ने बताया कि चोरी और लूट की वारदात से बचने के लिए ज्वेलर्स दुकानों के बाहर गार्डन तैनात कर रहे हैं. इसके साथ हूटर भी लगा रहे हैं. एंट्री पर लॉक लगवा रहे हैं, जिससे हेलमेट पहने मास्क पहने या अन्य कोई संदिग्ध दुकान में प्रवेश न कर सकें. जब तक की ज्वेलरी शॉप संचालक बटन दबाकर गेट न खोले. दुकानदार लाइव सीसीटीवी कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम लगवा रहे हैं. इससे यदि कोई अज्ञात चेहरा दुकान में रात के समय प्रवेश करता है तो इसकी सूचना दुकानदार को मिल जाती है.

600 से अधिक एग्जिबिटर्स ने लिया हिस्सा: प्रगति मैदान में आयोजित तीन दिवसीय दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम्स फेयर 2023 में देश भर से करीब 600 से अधिक एग्जिबिटर्स हिस्सा ले रहे हैं. इंफोर्मा मार्केट्स इन इंडिया की ओर आयोजित यह शो 2 अक्टूबर तक चलेगा. शो में 1500 से ज्यादा ज्वेलरी ब्रांड कलेक्शन हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. Jangpura jewelery theft case: पुलिस ने तीन आरोपियों को छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार, दिल्ली लाने की तैयारी
  2. Jangpura Jewelery Theft Case: आरोपी ने ज्वेलरी शोरूम की रेकी कर चोरी की वारदात को दिया था अंजाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.