नई दिल्ली: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधारित संगीतमय नाटक शो अब 24 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में दिल्ली सरकार ने कहा कि नाटक को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. लोगों के उत्साह को देखते हुए नाटक के आयोजन को 10 दिन और बढ़ाने का फैसला किया गया है. बता दें कि पहले यह नाटक 12 मार्च तक आयोजित किया जाना था.
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधारित संगीतमय नाटक शो को बढ़ाने को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जनता की भारी मांग पर 'बाबा साहब द म्यूजिकल’ शो 10 दिन तक और चलेगा. उन्होंने कहा कि पूरे भारत से शो के लिए लोगों की आ रही प्रतिक्रिया को देखकर खुशी हो रही है. साथ ही कहा कि मुझे खुशी है कि केजरीवाल सरकार जनता के बीच बाबा साहब की विचारधारा के वाहक के रूप में काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: बाबा साहेब के जीवन और संघर्ष पर संगीतमय नाटक का आयाेजन
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधारित संगीतमय नाटक को देखने के लिए 8800009938 पर कॉल करके या www.babasahebmusical.in पर दर्शक टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट पूरी तरीके से निशुल्क है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप