नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद नगर निगम ने विजय नगर इलाकों में अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नगर निगम की जमीन पर कई लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है. अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू होते ही आस-पड़ोस के दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गए.
कई जगहों से अतिक्रमण हटाया गया
गाजियाबाद नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक प्रवर्तन दस्ते द्वारा कई जगहों से अतिक्रमण हटाया जा चुका है. इसके साथ ही अतिक्रमण का शिकार हुई जमीनों की सूची भी प्रवर्तन दस्ते द्वारा तैयार कराई जा रही है ताकि उन्हें जल्द खाली कराया जा सके.
कभी भी गिर सकती है इमारत
अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण की गई जमीन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा इमारतों का निर्माण कराया जा रहा है. जो कभी भी गिर सकते हैं. इसलिए नगर निगम एहतियातन इन मकानों को मानसून के पहले तोड़ रहा है ताकि किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान ना हो. पिछले मानसून के मौसम में गाजियाबाद में 10 से भी ज्यादा अवैध रूप से निर्मित मकान गिरने के मामले सामने आए थे. जिससे नगर निगम की काफी बदनामी हुई थी.
घटनाओं से लिया सबक
पिछले वर्ष की घटनाओं से सबक लेते हुए गाज़ियाबाद नगर निगम ने मानसून से पहले ही अवैध रूप से निर्मित मकानों के खिलाफ व्यापक स्तर पर इन मकानों को तोड़ने का अभियान चलाया है.