ETV Bharat / state

ETV Bharat की खबर के बाद नजफगढ़ साईं बस्ती में बांटा गया खाना - Coronavirus

जनशक्ति एकता संघ के अध्यक्ष अमित गौड़ ने कहा है कि प्रशासन के साथ मिलकर बस्तियों में खाने का सामान उपलब्ध कराते रहेंगे. साथ में उन्होंने ईटीवी भारत का भी धन्यवाद किया.

the-impact-of etv bharat delhi food-distributed-in-najafgarh-sai-basti
नजफगढ़ साईं बस्ती में बांटा गया खाना
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 8:05 PM IST

नई दिल्ली: नजफगढ़ साईं बस्ती में ईटीवी भारत की खबर के बाद लोगों को खाना पहुंचा गया. यहां जनशक्ति एकता संघ और नजफगढ़ एसएचओ के द्वारा खाने का सामान बांटा गया है.

नजफगढ़ साईं बस्ती में बांटा गया खाना

दरअसल जनशक्ति एकता संघ के अध्यक्ष अमित गौड़ ने नजफगढ़ एसएचओ को इस काम के लिए धन्यवाद किया. अमित गौड़ ने कहा है कि इस प्रकार प्रशासन के साथ मिलकर इन बस्तियों में खाने का सामान उपलब्ध कराते रहेंगे और साथ में ईटीवी भारत का भी धन्यवाद दिया है कि इस प्रकार की न्यूज़ के माध्यम से लोगों तक इन बस्तियों के बारे में पता चला.


सरकार के निर्देशों का पालन करने को कहा

दिल्ली पुलिस और जनशक्ति एकता संघ द्वारा सभी लोगों को दिल्ली सरकार के दिए हुए निर्देशों का पालन करने को कहा और साथ में खुद भी सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा.

the-impact-of etv bharat delhi food-distributed-in-najafgarh-sai-basti
लोगों को खाना बांटते पुलिसकर्मी

पुलिस ने माइक से किया प्रचार
वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा बार-बार माइक से प्रचार किया जा रहा है कि सरकार के निर्देशों का सभी लोग पालन करें, कोई भी घरों से ना निकले. कोरोना वायरस से बचने के लिए यही एक माध्यम है इस बीमारी को खत्म करने के लिए सभी लोग घरों में रहे, बार-बार हाथ धोये बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा घरों में ही रहें.

Policemen distributing food to people
लोगों को खाना बांटते पुलिसकर्मी

नई दिल्ली: नजफगढ़ साईं बस्ती में ईटीवी भारत की खबर के बाद लोगों को खाना पहुंचा गया. यहां जनशक्ति एकता संघ और नजफगढ़ एसएचओ के द्वारा खाने का सामान बांटा गया है.

नजफगढ़ साईं बस्ती में बांटा गया खाना

दरअसल जनशक्ति एकता संघ के अध्यक्ष अमित गौड़ ने नजफगढ़ एसएचओ को इस काम के लिए धन्यवाद किया. अमित गौड़ ने कहा है कि इस प्रकार प्रशासन के साथ मिलकर इन बस्तियों में खाने का सामान उपलब्ध कराते रहेंगे और साथ में ईटीवी भारत का भी धन्यवाद दिया है कि इस प्रकार की न्यूज़ के माध्यम से लोगों तक इन बस्तियों के बारे में पता चला.


सरकार के निर्देशों का पालन करने को कहा

दिल्ली पुलिस और जनशक्ति एकता संघ द्वारा सभी लोगों को दिल्ली सरकार के दिए हुए निर्देशों का पालन करने को कहा और साथ में खुद भी सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा.

the-impact-of etv bharat delhi food-distributed-in-najafgarh-sai-basti
लोगों को खाना बांटते पुलिसकर्मी

पुलिस ने माइक से किया प्रचार
वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा बार-बार माइक से प्रचार किया जा रहा है कि सरकार के निर्देशों का सभी लोग पालन करें, कोई भी घरों से ना निकले. कोरोना वायरस से बचने के लिए यही एक माध्यम है इस बीमारी को खत्म करने के लिए सभी लोग घरों में रहे, बार-बार हाथ धोये बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा घरों में ही रहें.

Policemen distributing food to people
लोगों को खाना बांटते पुलिसकर्मी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.