ETV Bharat / state

मेयर के चुनाव पर दिख रहा लॉकडाउन का असर, अब 26 को होगा नामांकन, 30 को चुनाव - दिल्ली मेयर चुनाव

बढ़ते कोरोना के चलते तीनों निगम के मेयरों ने स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर होने वाले चुनाव की तारीखों में बदलाव किया है.

मेयर के चुनाव पर दिख रहा लॉकडाउन का असर
मेयर के चुनाव पर दिख रहा लॉकडाउन का असर
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 4:26 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में लगाए गए लॉकडाउन के कारण दिल्ली के तीनों निगम के मेयर स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर होने वाले चुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है. महापौर, उपमहापौर और अन्य के लिए मंगलवार को होने वाली नामांकन प्रक्रिया लॉकडाउन खुलने के बाद ही होगी.

मेयर के चुनाव पर दिख रहा लॉकडाउन का असर
मेयर के चुनाव पर दिख रहा लॉकडाउन का असर

26 को होगा नामांकन

दिल्ली के तीनों नगर निगम में महापौर, उपमहापौर व स्थायी समिति के सदस्यों के लिए नामांकन प्रक्रिया अब 26 अप्रैल को होगी. निगम सचिव द्वारा जारी आदेश के तहत महापौर, उपमहापौर, स्थायी समिति में हुए रिक्त स्थानों को भरने और दिल्ली विकास प्राधिकरण की सलाहकार परिषद् के लिए एक-एक सदस्य के चुनाव 30 अप्रैल को होंगे.

पहले यह 29 अप्रैल को होना निर्धारित था. दिल्ली में लागू हुए लॉकडाउन के कारण 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक निगम सचिव कार्यालय बन्द रहेगा. उपरोक्त पदों के चुनावों के लिए नामाकंन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि सोमवार 26 अप्रैल होगी.

पद पाने के लिए जोड़-तोड़ कर रहे भाजपा नेता

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के तीनों मेयर का कार्यकाल खत्म हो गया है. मेयर की दौड़ में भाजपा के कई वरिष्ठ पार्षद शामिल है. अगले साल निगम में चुनाव होने हैं तो ऐसे में भाजपा भी ऐसे नेता पर दांव खेलना चाहती है जो आगामी नगर निगम चुनाव में भाजपा को जीत दिला सके.

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में लगाए गए लॉकडाउन के कारण दिल्ली के तीनों निगम के मेयर स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर होने वाले चुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है. महापौर, उपमहापौर और अन्य के लिए मंगलवार को होने वाली नामांकन प्रक्रिया लॉकडाउन खुलने के बाद ही होगी.

मेयर के चुनाव पर दिख रहा लॉकडाउन का असर
मेयर के चुनाव पर दिख रहा लॉकडाउन का असर

26 को होगा नामांकन

दिल्ली के तीनों नगर निगम में महापौर, उपमहापौर व स्थायी समिति के सदस्यों के लिए नामांकन प्रक्रिया अब 26 अप्रैल को होगी. निगम सचिव द्वारा जारी आदेश के तहत महापौर, उपमहापौर, स्थायी समिति में हुए रिक्त स्थानों को भरने और दिल्ली विकास प्राधिकरण की सलाहकार परिषद् के लिए एक-एक सदस्य के चुनाव 30 अप्रैल को होंगे.

पहले यह 29 अप्रैल को होना निर्धारित था. दिल्ली में लागू हुए लॉकडाउन के कारण 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक निगम सचिव कार्यालय बन्द रहेगा. उपरोक्त पदों के चुनावों के लिए नामाकंन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि सोमवार 26 अप्रैल होगी.

पद पाने के लिए जोड़-तोड़ कर रहे भाजपा नेता

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के तीनों मेयर का कार्यकाल खत्म हो गया है. मेयर की दौड़ में भाजपा के कई वरिष्ठ पार्षद शामिल है. अगले साल निगम में चुनाव होने हैं तो ऐसे में भाजपा भी ऐसे नेता पर दांव खेलना चाहती है जो आगामी नगर निगम चुनाव में भाजपा को जीत दिला सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.