ETV Bharat / state

Bagga return : दिनभर चला बवाल 20 घंटे बाद तेजिंदर बग्गा की हुई घर वापसी - Kidnapping case registered against Punjab Police

भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर देर रात तक राजनीतिक घमासान चलता रहा. दिल्ली, पंजाब और हरियाणा पुलिस आपस में उलझी रही. पंजाब पुलिस ने लोकल पुलिस को बगैर सूचना दिए इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जनकपुरी थाने में किडनैपिंग का केस दर्ज किया था. हालांकि बग्गा पर भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी देने के आरोप लगे हैं. पंजाब पुलिस ने मोहाली में एक व्यक्ति की शिकायत पर पिछले महीने यह मामला दर्ज किया था. बग्गा को पंजाब पुलिस ने घर से उठाया. दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रोका और साथ ले आई. रात में गुरुग्राम में पेशी के बाद दिल्ली पुलिस जनकपुरी स्थित बग्गा को घर ले आई.

Bagga return
Bagga return
author img

By

Published : May 7, 2022, 7:56 AM IST

Updated : May 7, 2022, 2:34 PM IST

नई दिल्ली: प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा करीब 20 घंटे बाद दिल्ली के जनकपुरी स्थित अपने निवास पर लौटे. शुक्रवार सुबह 6 बजे पंजाब पुलिस उनके घर में घुसकर बग्गा को अपने साथ ले गयी थी, जिससे बाद दिल्ली, हरियाणा और पंजाब पुलिस के साथ-साथ दिनभर सियासी बवाल मचा रहा.

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा की देर रात करीब 12 बजे गुरुग्राम में द्वारका कोर्ट के मजिस्ट्रेट के घर पर पेशी हुई. पेशी के बाद जनकपुरी स्थित वो अपने घर पहुंच गए. घर पर पहुंचते ही उन्होंने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि 'वो आगे भी कश्मीरी पंडितों की आवाज़ उठाते रहेंगे.' ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने SHO से बग्गा को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है. बग्गा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बताया था कि अवैध हिरासत के दौरान उन्हें चोट आई है.

घर वापसी के बाद तेजिंदर बग्गा का बयान

बता दें कि शुक्रवार सुबह 6 बजे के करीब पंजाब पुलिस तेजिंदर बग्गा के दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया. सुबह 8.30 बजे बग्गा को साथ लेकर वे पंजाब के लिए रवाना हो गए. कुछ देर के बाद बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस ने उनके साथ मारपीट की, उनके बेटे को उठाकर ले गई, उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बग्गा को ले जाने वाले पंजाब पुलिस की टीम के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर दिया और तुरंत तेजिंदर बग्गा को लाने के लिए रवाना हो गई. उधर बग्गा को लेकर पंजाब जा रहे पुलिस टीम के काफिले को कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने रोक लिया था. दोपहर में जब दिल्ली पुलिस की टीम कुरुक्षेत्र पहुंची तब हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया. शुक्रवार दोपहर तीन बजे दिल्ली पुलिस बग्गा को साथ लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गयी.

Bagga return
तेजिंदर बग्गा की हुई घर वापसी

देर शाम दिल्ली आने पर पहले बग्गा को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में मेडिकल कराया गया उसके बाद द्वारका कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट जो गुड़गांव में रहते हैं उनके घर पर रात 12 बजे पेश किया गया. शुक्रवार रात एक बजे के करीब बग्गा जनकपुरी स्थित अपने निवास पर पहुंचे. वहां प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका किया. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उनको और उनके पिता को मिठाई खिलाई. तजिंदर सिंह बग्गा ने घर पहुंचने के बाद कहा कि "जो लोग मानते हैं कि वे पुलिस की मदद से कुछ भी कर सकते हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि एक भाजपा कार्यकर्ता किसी से नहीं डरेगा." उन्होंने कहा कि "मैं हरियाणा और दिल्ली पुलिस और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं." दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है और संबंधित लोगों को दंडित किया जाएगा.

Bagga return
तेजिंदर बग्गा की हुई घर वापसी

बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी के केंद्र में हाल ही में आई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' है. बीते मार्च महीने में दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र चल रहा था और बीजेपी के विधायक मांग कर रहे थे कि कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार की कहानी कहने वाली इस फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया जाए. तो जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कश्मीर फाइल्स फिल्म को झूठी बताते हुए कहा कि इसके लिए फ़िल्ममेकर से कहिए फ़िल्म को यूट्यूब पर अपलोड कर दें. कश्मीर फाइल्स फिल्म को झूठी बताए जाने से तेजिंदर बग्गा भड़क गए और उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और एक ट्वीट किया. जिस पर उनके खिलाफ पंजाब में मुकदमा दर्ज हुआ है.

Bagga return
तेजिंदर बग्गा की हुई घर वापसी

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा करीब 20 घंटे बाद दिल्ली के जनकपुरी स्थित अपने निवास पर लौटे. शुक्रवार सुबह 6 बजे पंजाब पुलिस उनके घर में घुसकर बग्गा को अपने साथ ले गयी थी, जिससे बाद दिल्ली, हरियाणा और पंजाब पुलिस के साथ-साथ दिनभर सियासी बवाल मचा रहा.

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा की देर रात करीब 12 बजे गुरुग्राम में द्वारका कोर्ट के मजिस्ट्रेट के घर पर पेशी हुई. पेशी के बाद जनकपुरी स्थित वो अपने घर पहुंच गए. घर पर पहुंचते ही उन्होंने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि 'वो आगे भी कश्मीरी पंडितों की आवाज़ उठाते रहेंगे.' ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने SHO से बग्गा को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है. बग्गा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बताया था कि अवैध हिरासत के दौरान उन्हें चोट आई है.

घर वापसी के बाद तेजिंदर बग्गा का बयान

बता दें कि शुक्रवार सुबह 6 बजे के करीब पंजाब पुलिस तेजिंदर बग्गा के दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया. सुबह 8.30 बजे बग्गा को साथ लेकर वे पंजाब के लिए रवाना हो गए. कुछ देर के बाद बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस ने उनके साथ मारपीट की, उनके बेटे को उठाकर ले गई, उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बग्गा को ले जाने वाले पंजाब पुलिस की टीम के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर दिया और तुरंत तेजिंदर बग्गा को लाने के लिए रवाना हो गई. उधर बग्गा को लेकर पंजाब जा रहे पुलिस टीम के काफिले को कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने रोक लिया था. दोपहर में जब दिल्ली पुलिस की टीम कुरुक्षेत्र पहुंची तब हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया. शुक्रवार दोपहर तीन बजे दिल्ली पुलिस बग्गा को साथ लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गयी.

Bagga return
तेजिंदर बग्गा की हुई घर वापसी

देर शाम दिल्ली आने पर पहले बग्गा को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में मेडिकल कराया गया उसके बाद द्वारका कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट जो गुड़गांव में रहते हैं उनके घर पर रात 12 बजे पेश किया गया. शुक्रवार रात एक बजे के करीब बग्गा जनकपुरी स्थित अपने निवास पर पहुंचे. वहां प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका किया. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उनको और उनके पिता को मिठाई खिलाई. तजिंदर सिंह बग्गा ने घर पहुंचने के बाद कहा कि "जो लोग मानते हैं कि वे पुलिस की मदद से कुछ भी कर सकते हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि एक भाजपा कार्यकर्ता किसी से नहीं डरेगा." उन्होंने कहा कि "मैं हरियाणा और दिल्ली पुलिस और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं." दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है और संबंधित लोगों को दंडित किया जाएगा.

Bagga return
तेजिंदर बग्गा की हुई घर वापसी

बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी के केंद्र में हाल ही में आई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' है. बीते मार्च महीने में दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र चल रहा था और बीजेपी के विधायक मांग कर रहे थे कि कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार की कहानी कहने वाली इस फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया जाए. तो जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कश्मीर फाइल्स फिल्म को झूठी बताते हुए कहा कि इसके लिए फ़िल्ममेकर से कहिए फ़िल्म को यूट्यूब पर अपलोड कर दें. कश्मीर फाइल्स फिल्म को झूठी बताए जाने से तेजिंदर बग्गा भड़क गए और उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और एक ट्वीट किया. जिस पर उनके खिलाफ पंजाब में मुकदमा दर्ज हुआ है.

Bagga return
तेजिंदर बग्गा की हुई घर वापसी

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : May 7, 2022, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.