नई दिल्ली: राजधानी में इस बार सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर के शताब्दी दिवस को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारियां की जा रही हैं. यह सभी तैयारियां दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा की जा रही हैं.
इस बार इस उत्सव को बड़े स्तर पर ना सिर्फ मनाया जाएगा, बल्कि गुरु तेग बहादुर द्वारा दी गई सीख को लोगों तक पहुंचाने के लिए जगह-जगह पर बड़े-बड़े होर्डिंग ओर बैनर लगाए जाएंगे. साथ ही साथ इस पूरी श्रृंखला में 50 वीडियोज भी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा जारी की जाएगी. जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है.
सिरसा ने किया चांदी के सिक्के का अनावरण
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर की याद में चांदी के सिक्के का अनावरण किया. यह सिक्का 10 ग्राम और 20 ग्राम में उपलब्ध होगा और उसे कोई भी व्यक्ति दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गुरुद्वारों से खरीद सकता है, जिनकी कीमत 1100 और 2100 होगी.
इसे भी पढ़िए- गुरुद्वारा चुनाव : मनजिंदर सिंह सिरसा ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
मनजिंदर सिंह सिरसा ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
दरअसल, सोशल मीडिया पर शीशगंज गुरुद्वारे के सामने गुरु तेग बहादुर की मूर्ति के अनावरण की खबरें सामने आ रही हैं. जिसको लेकर सिरसा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस पूरे मामले पर अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की है कि इस तरह के कार्यक्रम को ना किया जाए. क्योंकि सिख धर्म में मूर्ति पूजा का प्रावधान नहीं है और यह पूरा मामला सिखों की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है. ना ही इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली में किसी भी सिख धर्म से जुड़े संगठन से बात की गई है. ऐसे में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस तरह के कार्यक्रम का पूर्ण रूप से विरोध करता है.