नई दिल्ली: दिल्ली में मेट्रो यात्रा के लिए दिल्ली की लाइफ लाइन के नाम से जानी जाती है. लोग अपनी यात्रा को सुगम बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं. लेकिन जब मेट्रो ही स्लो चलने लगे तो आम लोग परेशान हो जाते हैं. मानो दिल्ली मेट्रो में आज कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर तकनीकी खराबी के चलते काफी देरी से चल रही है. हालांकि, इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों ने X (ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए डीएमआरसी को टैग किया है.
दिल्ली मेट्रो में सफर कर रही प्रियंका राणा नाम की यात्री में X पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि मालवीय नगर से उद्योग भवन के बीच पहला सफर काफी धीमा रहा करीब 30 मिनट के रास्ते में करीब 1 घंटे से ज्यादा का समय लग गया. फिर वह विश्वविद्यालय से सीधी समयपुर बदली मेट्रो बदलकर गुड़गांव मेट्रो की तरफ गई. समयपुर बादली मेट्रो पर विश्वविद्यालय के लिए उन्हें 20 मिनट तक का इंतजार किया. आज सुबह से ही सारा समय ऐसे ही बर्बाद चला गया.
वहीं, निखिल शर्मा नाम के एक यात्री ने डीएमआरसी की ऑफिशल वेबसाइट पर टैग करते हुए लिखा है कि येलो लाइन पर मेट्रो काफी स्लो चल रही है और ऐसा आए दिन हो रहा हैं."
डीएमआरसी ने यात्रियों के रिएक्शन पर संज्ञान लेते हुए जानकारी साझा करते हुए कहा है कि लोक कल्याण मार्ग से उद्योग भवन तक तकनीकी समस्या के कारण सेवा में देरी हो रही है. अन्य सभी लाइनों पर सेवा सामान्य रूप से चल रही है.