नई दिल्ली: दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP Hospital) में मंकीपॉक्स से संक्रमित होने के संदेह में एक व्यक्ति को भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक संदिग्ध व्यक्ति की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है. मंकीपॉक्स के अब तक देश में 4 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जिनमें तीन केरल और एक के दिल्ली से आया है.
दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती संदिग्ध मरीज को बुखार और शरीर पर चकत्ते थे. जांच के लिए मरीज का सैंपल लेबोरेटरी भेज दिया गया है. हालांकि अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है. संदिग्ध मरीज फिलहाल अस्पताल में डॉक्टरों की निकरानी में है.
मंकीपॉक्स को लेकर दिल्ली सरकार के द्वारा लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल को नोडल सेंटर बनाया गया है. मंकीपॉक्स को लेकर एलएनजेपी अस्पताल में 6 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. यहां पर मरीजों को देखने के लिए 20 डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन आदि स्टाफ तैनात किए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप