नई दिल्ली: स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी मुश्तकीम उर्फ अबू यूसुफ करोल बाग में आतंकी हमले को अंजाम देना चाहता था. यह खुलासा उसने पुलिस वे समक्ष पूछताछ में किया है. इसे लेकर करोल बाग पुलिस को भी अलर्ट किया गया है.
आरोपी ने पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में बताया था कि वह भीड़भाड़ वाली जगह पर धमाका करना चाहता था. इसे लेकर पुलिस टीम में रिमांड के दौरान जब उससे पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि करोल बाग मार्केट को वह निशाना बनाना चाहता था. वह इस विस्फोट की तैयारी कर चुका था. प्रेशर कुकर बम में केवल टाइमर लगाकर उसे यह धमाका करना था. लेकिन इससे पहले ही उसे स्पेशल सेल ने पकड़ लिया. उसने पुलिस को बताया है कि वह शनिवार या रविवार को धमका करता क्योंकि उस दिन बाजार में ज्यादा लोग रहते हैं.
पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भले ही इस संदिग्ध आतंकी को पकड़ लिया है, लेकिन राजधानी पर हमले का खतरा टला नहीं है. राजधानी में 9 साल से कोई आतंकी हमला नहीं हुआ है. लेकिन मुश्तकीम की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि दिल्ली एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर है. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी थानों की पुलिस, क्राइम ब्रांच एवं महत्वपूर्ण एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.