ETV Bharat / state

जेल में लॉरेंस बिश्नोई से नहीं होगा सुशील का सामना, जेल प्रशासन ने बदला प्लान - सुशील कुमार तिहाड़ जेल

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन ने फिलहाल सुशील को मंडोली जेल में ही रखने का फैसला किया है. जेल अधिकारियों का कहना है कि सुशील को दूसरी जेल में शिफ्ट करने पर बाद में विचार किया जाएगा.

sushil will not face lawrence bishnoi in jail
सुशील को नहीं भेजा जाएगा तिहाड़ जेल
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 1:58 PM IST

नई दिल्लीः सुशील पहलवान के लिए जेल से राहत की बड़ी खबर है. क्वारंटीन अवधि समाप्त होने के बाद सुशील को तिहाड़ जेल शिफ्ट नहीं किया जा रहा है, जहां उसका दुश्मन लॉरेंस बिश्नोई बंद है. सुशील की जान को खतरा होने के चलते यह निर्णय लिया गया है. तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने बताया कि फिलहाल सुशील को मंडोली जेल में ही रखा जाएगा. अभी उसे दूसरी जेल में शिफ्ट करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

जानकारी के अनुसार बीते 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में हुई मारपीट के दौरान सागर पहलवान की मौत हो गई थी. वहीं उसके दो अन्य साथी सोनू महाल और अमित इस पिटाई में घायल हो गए थे. इस घटना को लेकर दर्ज की गई एफआईआर में सुशील पहलवान को मुख्य आरोपी बनाया गया है. इस पूरे प्रकरण को लेकर अब तक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

सुशील को नहीं भेजा जाएगा तिहाड़ जेल

ये भी पढ़ेंः-सुशील कुमार के सिर से टल गई मुसीबत! देखिए ये खुलासा

अभी मंडोली जेल में बंद है सुशील

इस हत्याकांड के मामले में सुशील फिलहाल मंडोली जेल में बंद है. सोनू महाल की पिटाई करने के चलते सुशील पहलवान की लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी से दुश्मनी हो चुकी है. दरअसल, सोनू महाल काला जठेड़ी का भांजा है, जिसकी पिटाई की गई थी. इसके बाद से सुशील को उसके ऊपर जेल में हमले का डर सता रहा है.

सुशील को नहीं भेजा जाएगा तिहाड़ जेल

इस मामले में गिरफ्तारी के बाद जब सुशील को मंडोली जेल भेजा गया तो वहां पर लॉरेंस बिश्नोई पहले से मौजूद था. ऐसे में सुशील की जान को खतरा देखते हुए लॉरेंस बिश्नोई को तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. सुशील को मंडोली जेल में 14 दिन के लिए क्वारन्टीन किया गया था. यह क्वरंटीन अवधि बुधवार को खत्म हो चुकी है जिसके बाद उसे तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जाना था, लेकिन उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन ने फिलहाल सुशील को मंडोली जेल में ही रखने का फैसला किया है. जेल अधिकारियों का कहना है कि सुशील को दूसरी जेल में शिफ्ट करने पर बाद में विचार किया जाएगा.

सुशील की सुरक्षा को लेकर हैं उचित इंतजाम

जेल सूत्रों का कहना है कि सुशील की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंडोली जेल में उचित इंतजाम किए गए हैं. उसकी सेल में जहां एक तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ सुरक्षाकर्मी की भी तैनाती वहां पर रहती है. सुशील को जेल की सेल में अकेले रखा गया है ताकि उस पर किसी भी प्रकार का हमला ना हो सके.

जेल प्रशासन की तरफ से उसकी सुरक्षा को लेकर तमाम बंदोबस्त किए गए हैं. यही वजह है कि उसे तिहाड़ जेल में शिफ्ट नहीं किया जा रहा है. वहां पर लॉरेंस बिश्नोई पहले से मौजूद है जो अपने गुर्गों के जरिए सुशील पर हमला करवा सकता है.

नई दिल्लीः सुशील पहलवान के लिए जेल से राहत की बड़ी खबर है. क्वारंटीन अवधि समाप्त होने के बाद सुशील को तिहाड़ जेल शिफ्ट नहीं किया जा रहा है, जहां उसका दुश्मन लॉरेंस बिश्नोई बंद है. सुशील की जान को खतरा होने के चलते यह निर्णय लिया गया है. तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने बताया कि फिलहाल सुशील को मंडोली जेल में ही रखा जाएगा. अभी उसे दूसरी जेल में शिफ्ट करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

जानकारी के अनुसार बीते 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में हुई मारपीट के दौरान सागर पहलवान की मौत हो गई थी. वहीं उसके दो अन्य साथी सोनू महाल और अमित इस पिटाई में घायल हो गए थे. इस घटना को लेकर दर्ज की गई एफआईआर में सुशील पहलवान को मुख्य आरोपी बनाया गया है. इस पूरे प्रकरण को लेकर अब तक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

सुशील को नहीं भेजा जाएगा तिहाड़ जेल

ये भी पढ़ेंः-सुशील कुमार के सिर से टल गई मुसीबत! देखिए ये खुलासा

अभी मंडोली जेल में बंद है सुशील

इस हत्याकांड के मामले में सुशील फिलहाल मंडोली जेल में बंद है. सोनू महाल की पिटाई करने के चलते सुशील पहलवान की लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी से दुश्मनी हो चुकी है. दरअसल, सोनू महाल काला जठेड़ी का भांजा है, जिसकी पिटाई की गई थी. इसके बाद से सुशील को उसके ऊपर जेल में हमले का डर सता रहा है.

सुशील को नहीं भेजा जाएगा तिहाड़ जेल

इस मामले में गिरफ्तारी के बाद जब सुशील को मंडोली जेल भेजा गया तो वहां पर लॉरेंस बिश्नोई पहले से मौजूद था. ऐसे में सुशील की जान को खतरा देखते हुए लॉरेंस बिश्नोई को तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. सुशील को मंडोली जेल में 14 दिन के लिए क्वारन्टीन किया गया था. यह क्वरंटीन अवधि बुधवार को खत्म हो चुकी है जिसके बाद उसे तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जाना था, लेकिन उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन ने फिलहाल सुशील को मंडोली जेल में ही रखने का फैसला किया है. जेल अधिकारियों का कहना है कि सुशील को दूसरी जेल में शिफ्ट करने पर बाद में विचार किया जाएगा.

सुशील की सुरक्षा को लेकर हैं उचित इंतजाम

जेल सूत्रों का कहना है कि सुशील की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंडोली जेल में उचित इंतजाम किए गए हैं. उसकी सेल में जहां एक तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ सुरक्षाकर्मी की भी तैनाती वहां पर रहती है. सुशील को जेल की सेल में अकेले रखा गया है ताकि उस पर किसी भी प्रकार का हमला ना हो सके.

जेल प्रशासन की तरफ से उसकी सुरक्षा को लेकर तमाम बंदोबस्त किए गए हैं. यही वजह है कि उसे तिहाड़ जेल में शिफ्ट नहीं किया जा रहा है. वहां पर लॉरेंस बिश्नोई पहले से मौजूद है जो अपने गुर्गों के जरिए सुशील पर हमला करवा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.