नई दिल्ली: किसान आंदोलन के चलते राजधानी में व्यापारियों के सामान की आवाजाही को लेकर आ रही दिक्कतों पर कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने चिंता जताई है. कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि आज आल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल और उनके साथियों के साथ बातचीत की गयी है और यह सुनिश्चित किया है कि राजधानी दिल्ली में किसी भी सामान की आपूर्ति में कोई कमी ना आए.
बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं यहां पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है और यहां पर सुरक्षा के समुचित व्यवस्था की गई है लेकिन ट्राफिक को सामान्य रूप से चलाया जा रहा है लोग आसानी से फरीदाबाद के तरफ से दिल्ली में प्रवेश करते हुए नजर आ रहे हैं.
मजदूर किराएदार विकास पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान बिल के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दे दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र पासवान ने कहा कि किसान अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं सरकार को इनकी सभी बातों को मानना चाहिए. नासमझ लोगों की सरकार जब बन जाती है तो उसका नतीजा किसान आंदोलन के रूप में देखने को मिलता है.