नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने समर एक्शन प्लान को लेकर शुक्रवार को विधायकों के साथ बैठक की. इससे समर एक्शन प्लान की तैयारी शुरू की गई है. उनके सुझाव से पानी का माइक्रो समर एक्शन प्लान तैयार होगा. इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के निर्देश पर जल बोर्ड की टीम ने वाटर डाटा बैंक तैयार किया है.
भारद्वाज ने कहा कि गर्मियों में बेहतर जल आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए हर विधानसभा में कम जलापूर्ति वाले क्षेत्रों की पहचान की गई है. समर एक्शन प्लान से जुड़े कार्यों के लिए डेडलाइन निर्धारित की गई है. बेहतर वाटर मैनेजमेंट से जल आपूर्ति में सुधार होगा. उन्होंने शुक्रवार को पानी के समर एक्शन प्लान को लेकर डीजेबी मुख्यालय में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के विधायकों के साथ बैठक की. समर एक्शन प्लान तैयार करने के लिए विधायकों और संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की. साथ ही गर्मियों में दिल्लीवासियों को बेहतर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को समर एक्शन प्लान के तहत तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए.
वाटर डाटा पर विधायकों के साथ चर्चाः गर्मियों के मौसम के लिए वाटर एक्शन प्लान तैयार करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने इस बार हर विधानसभा क्षेत्र में वार्ड स्तर पर पानी की मांग और आपूर्ति का डाटा बैंक तैयार किया है. पानी के इस डाटा बैंक में अलग-अलग कॉलोनियों में पानी की मांग और आपूर्ति की जानकारियां जुटाई गई है. वाटर डाटा में हर विधानसभा में ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है, जहां गर्मियों में जलापूर्ति में सुधार की आवश्यकता है. भारद्वाज ने एक-एक कर सभी विधायकों के साथ उनकी विधानसभा से संबंधित वाटर डाटा पर चर्चा की. इस दौरान विधायकों से पानी की मांग और जलापूर्ति के लिए अतिरिक्त जानकारियां और सुझाव भी मांगे गए.
तैयार किया जाएगा माइक्रो समर एक्शन प्लानः इस बार माइक्रो समर एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा. इस माइक्रो समर एक्शन प्लान के तहत ना सिर्फ गहनता से सुधार वाले क्षेत्रों की पहचान की जाएगी बल्कि गर्मियां शुरू होने से पहले जलापूर्ति से प्रभावित रहने वाले क्षेत्रों में सभी आवश्यक तैयारियां भी पूरी कर ली जाएंगी. उनका कहना है कि इस तरह के माइक्रो समर एक्शन प्लान से वाटर मैनेजमेंट और वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन को बेहतर करने में काफी मदद मिलेगी. बेहतर वाटर मैनेजमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन से दिल्ली को एक बेहतर जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है.
काम की तय की गई लाइन डेडलाइनः बैठक में शामिल अधिकारियों के साथ भी वाटर डाटा बैंक का आंकड़ा साझा किया गया और उनसे बैठक में ही क्षेत्रीय स्तर पर पानी की आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए एक्शन प्लान मांगा गया. बैठक से पहले ही अधिकारियों को अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में जलापूर्ति से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे. इसके अलावा अधिकारियों को जलापूर्ति से जुड़ी कमियों को दूर करने के लिए भी एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया.
अधिकारियों ने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के सामने एक्शन प्लान प्रस्तुत किया और जलापूर्ति को बेहतर करने के लिए अपने सुझाव भी साझा किए. सौरभ भारद्वाज समर एक्शन प्लान से जुड़े कार्यों की डेडलाइन निर्धारित कर दी है. बैठक में बुराड़ी से विधायक संजीव झा, तिमारपुर विधायक दिलीप पांडे, आदर्श नगर विधायक पवन शर्मा, छतरपुर विधायक करतार सिंह, अंबेडकर नगर विधायक अजय दत्त, संगम विहार विधायक दिनेश मोहनिया, तुगलकाबाद विधायक सहीराम, ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान, मेहरौली विधायक नरेश यादव और देवली विधायक प्रकाश जारवान शामिल हुए. इसके अलावा बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: AAP उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ली