ETV Bharat / state

Sukesh Cheating Case: EOW ने दाखिल किया आरोप पत्र, सहयोगी पिंकी को बनाया आरोपी - Special Judge Shailendra Malik

आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पटियाला हाउस कोर्ट कोर्ट में महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 4:49 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 4:59 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है. आरोप पत्र में सुकेश चंद्रशेखर की सहयोगी रही पिंकी ईरानी को आरोपी बनाया गया है. आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पटियाला हाउस कोर्ट के स्पेशल जज शैलेंद्र मलिक की अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है. कोर्ट चार्जशीट पर 17 जनवरी को विचार करेगा.

ईओडब्ल्यू ने इस मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष एक्ट्रेस नोरा फतेही, चाहत खन्ना, अभिनेता निक्की तंबोली और मॉडल सोफिया सिंह के दर्ज बयानों को आधार बनाया है. ईडी ने कोर्ट को बताया कि इस मामले के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने स्वीकार किया था कि उसने 57 करोड़ रुपये अदिति सिंह से लिए थे, लेकिन जांच में पाया गया कि उसने 80 करोड़ लिए थे. सुकेश ही इस मामले का मास्टरमाइंड है. इस मामले में उसने अदिति सिंह को पहला फोन लैंडलाइन से किया था. ईडी ने कहा कि सुकेश ने बताया कि इस पैसे से गाड़ी, लग्जरी आइटम और गिफ्ट खरीदे गए.

ये भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप विधायकों का एलजी कार्यालय की ओर मार्च

कोर्ट ने 15 नवंबर, 2022 को अभिनेत्री जैकलीन को जमानत दी थी. इससे पहले 31 अगस्त, 2022 को कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. 17 अगस्त को ईडी ने पूरक चार्जशीट दाखिल की थी. ईडी ने पूरक चार्जशीट में जैकलीन को आरोपी बनाया था. ईडी अप्रैल में इस मामले में जैकलीन की सात करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुका है. ईडी के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन के लिए उपहार खरीदने में करोड़ों रुपये के उस अवैध धन का इस्तेमाल किया, जो उसने शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह समेत दूसरे हाई- प्रोफाइल लोगों से वसूले थे.

ये भी पढ़ेंः Ruckus in Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा सत्र की हंगामेदार शुरुआत, मंगलवार तक कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है. आरोप पत्र में सुकेश चंद्रशेखर की सहयोगी रही पिंकी ईरानी को आरोपी बनाया गया है. आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पटियाला हाउस कोर्ट के स्पेशल जज शैलेंद्र मलिक की अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है. कोर्ट चार्जशीट पर 17 जनवरी को विचार करेगा.

ईओडब्ल्यू ने इस मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष एक्ट्रेस नोरा फतेही, चाहत खन्ना, अभिनेता निक्की तंबोली और मॉडल सोफिया सिंह के दर्ज बयानों को आधार बनाया है. ईडी ने कोर्ट को बताया कि इस मामले के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने स्वीकार किया था कि उसने 57 करोड़ रुपये अदिति सिंह से लिए थे, लेकिन जांच में पाया गया कि उसने 80 करोड़ लिए थे. सुकेश ही इस मामले का मास्टरमाइंड है. इस मामले में उसने अदिति सिंह को पहला फोन लैंडलाइन से किया था. ईडी ने कहा कि सुकेश ने बताया कि इस पैसे से गाड़ी, लग्जरी आइटम और गिफ्ट खरीदे गए.

ये भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप विधायकों का एलजी कार्यालय की ओर मार्च

कोर्ट ने 15 नवंबर, 2022 को अभिनेत्री जैकलीन को जमानत दी थी. इससे पहले 31 अगस्त, 2022 को कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. 17 अगस्त को ईडी ने पूरक चार्जशीट दाखिल की थी. ईडी ने पूरक चार्जशीट में जैकलीन को आरोपी बनाया था. ईडी अप्रैल में इस मामले में जैकलीन की सात करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुका है. ईडी के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन के लिए उपहार खरीदने में करोड़ों रुपये के उस अवैध धन का इस्तेमाल किया, जो उसने शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह समेत दूसरे हाई- प्रोफाइल लोगों से वसूले थे.

ये भी पढ़ेंः Ruckus in Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा सत्र की हंगामेदार शुरुआत, मंगलवार तक कार्यवाही स्थगित

Last Updated : Jan 16, 2023, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.