ETV Bharat / state

डेंगू,जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए स्कूलों में छात्रों को किया जाएगा जागरूक - students will be made aware

दिल्ली में नवंबर के पहले चार दिनों में डेंगू के करीब 300 मामले सामने के बाद इस साल मच्छर जनित बीमारी से संक्रमण की संख्या बढ़कर 2,400 से अधिक हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार,अक्टूबर के महीने में डेंगू के 1,238 मामले दर्ज किए गए थे. 26 अक्टूबर तक डेंगू संक्रमण की संख्या 2,175 थी और इस महीने चार नवंबर तक 295 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके मद्देनजर शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार (Directorate of Education Delhi Government) ने एक परिपत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि डेंगू एवं अन्य जलजनित रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए स्कूली छात्रों को जागरूक किया जाएगा.

School
School
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 3:52 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में नवंबर के पहले चार दिन में डेंगू के करीब 300 मामले सामने आए हैं. इसको देखते हुए शिक्षा निदेशालय भी सतर्क हो गया है. शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार(Directorate of Education Delhi Government) ने एक परिपत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि डेंगू एवं अन्य जलजनित रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए स्कूली छात्रों को जागरूक किया जाएगा.

राजधानी में नवंबर के पहले चार दिनों में डेंगू के करीब 300 मामले सामने आए हैं. इसके बाद इस साल मच्छर जनित बीमारी से संक्रमण की संख्या बढ़कर 2,400 से अधिक हो गई है. नगर निगम द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. रिपोर्ट के अनुसार,अक्टूबर के महीने में डेंगू के 1,238 मामले दर्ज किए गए थे. 26 अक्टूबर तक डेंगू संक्रमण की संख्या 2,175 थी और इस महीने चार नवंबर तक 295 मामले दर्ज किए गए हैं.

एनसीवीबीडीसी करेगा स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन
शिक्षा निदेशालय ने अपने सर्कुलर में कहा है कि राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीवीबीडीसी) की अगुवाई में 31 दिसंबर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल (एनसीवीबीडीसी) की टीमें प्रति दिन दो से तीन स्कूलों को कवर करेंगी. दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं और एडीज मच्छरों के प्रजनन को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने की जरूरत है. यह मच्छर पानी के टैंक, वाटर कूलर, ड्रम, जार, गमले, बाल्टी, फूलदान, टायर जैसे संग्रहित और उजागर पानी संग्रह में प्रजनन करता है. यह स्कूल के खेल के मैदान, शौचालय और छतों में प्रजनन कर सकता है. शिक्षा निदेशालय ने कहा कि यह आवश्यक है कि हम स्कूल के अधिकारियों को स्कूल में मच्छरों के प्रजनन को नियंत्रित करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताएं.

नई दिल्ली: राजधानी में नवंबर के पहले चार दिन में डेंगू के करीब 300 मामले सामने आए हैं. इसको देखते हुए शिक्षा निदेशालय भी सतर्क हो गया है. शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार(Directorate of Education Delhi Government) ने एक परिपत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि डेंगू एवं अन्य जलजनित रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए स्कूली छात्रों को जागरूक किया जाएगा.

राजधानी में नवंबर के पहले चार दिनों में डेंगू के करीब 300 मामले सामने आए हैं. इसके बाद इस साल मच्छर जनित बीमारी से संक्रमण की संख्या बढ़कर 2,400 से अधिक हो गई है. नगर निगम द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. रिपोर्ट के अनुसार,अक्टूबर के महीने में डेंगू के 1,238 मामले दर्ज किए गए थे. 26 अक्टूबर तक डेंगू संक्रमण की संख्या 2,175 थी और इस महीने चार नवंबर तक 295 मामले दर्ज किए गए हैं.

एनसीवीबीडीसी करेगा स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन
शिक्षा निदेशालय ने अपने सर्कुलर में कहा है कि राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीवीबीडीसी) की अगुवाई में 31 दिसंबर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल (एनसीवीबीडीसी) की टीमें प्रति दिन दो से तीन स्कूलों को कवर करेंगी. दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं और एडीज मच्छरों के प्रजनन को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने की जरूरत है. यह मच्छर पानी के टैंक, वाटर कूलर, ड्रम, जार, गमले, बाल्टी, फूलदान, टायर जैसे संग्रहित और उजागर पानी संग्रह में प्रजनन करता है. यह स्कूल के खेल के मैदान, शौचालय और छतों में प्रजनन कर सकता है. शिक्षा निदेशालय ने कहा कि यह आवश्यक है कि हम स्कूल के अधिकारियों को स्कूल में मच्छरों के प्रजनन को नियंत्रित करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताएं.

ये भी पढ़ें : सुकेश ने चौथा लेटर बम फोड़ा, या तो मेरे आरोप गलत साबित करें या इस्तीफा दें केजरीवाल

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.