नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन की बीएससी मैथ्स सेकंड ईयर की छात्रा की खुदकुशी के बाद छात्राओं में आक्रोश है. इसको लेकर अलग-अलग छात्र संगठनों की ओर से पिछले कई दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन छात्र संघ के द्वारा ऐश्वर्या के मामले को ध्यान रखते हुए एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में छात्राओं ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की. साथ ही कॉलेज की प्रिंसिपल का इस्तीफा मांगा और कॉलेज प्रशासन की ओर से हॉस्टल खाली करने को लेकर निकाले गए नोटिस को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की भी मांग की गई.
छात्राओं ने यह फैसला किया है कि ऐश्वर्या के परिवार को आर्थिक मदद के लिए क्राउड फंडिंग के जरिए धनराशि इकट्ठा की जाएगी. जिससे कि आर्थिक रूप से उनके परिवार की मदद की जा सके. इसके अलावा विरोध प्रदर्शन ऑनलाइन करने का फैसला किया गया है. इसके लिए टि्वटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का उपयोग किया जाएगा.