ऑटो चालको का कहना है कि दिल्ली परिवहन मंत्री की हठधर्मिता और लेट फीस के नाम पर ऑटो-टैक्सी चालकों और बस चालकों से लूट हो रही है. उनका आरोप है कि इसका सीधा असर चालकों के परिवार पर पड़ रहा है और धंधा चौपट हो गया है.
दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने कहा कि पिछले कई महीनों से दिल्ली के टैक्सी चालक दिल्ली सरकार की नीतियों से परेशान हैं.
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
ऑटो चालकों का आरोप है कि झूली झूली फिटनेस सेंटर में लेट फीस के नाम पर वसूले जा रहे पैसे की शिकायत वे कई बार कर चुके हैं लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है. उनका आरोप है कि बिना स्पीड गवर्नर के गाड़ियों की फिटनेस नहीं की जा रही जबकि स्पीड गवर्नर मार्केट में उपलब्ध ही नहीं है.
उन्होंने कहा कि पैनिक बटन और स्पीड गवर्नर से लेकर किराए तक ऐसे कई मुद्दे हैं जिनके चलते कारोबार बिल्कुल बंद हो गया है जबकि सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा.
कब से कब तक करेंगे चालक हड़ताल
27 फरवरी को ऑटो-टैक्सी और बस चालक 12 बजे माता सुंदरी गुरुद्वारा मिंटो रोड के पास से जुलूस निकालेंगे. इस जुलूस को दिल्ली विधानसभा तक ले जाया जाएगा. ऑटो-टैक्सी चालकों का कहना है कि यूनियन के पदाधिकारी अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ज्ञापन भी सौपेंगे.
कौन कौन से संगठन करेंगे शिरकत
सम्राट ने कहा, दिल्ली के ऑटो-टैक्सी चालक और बस चालक दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन में सर्वोदय ड्राइवर्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली, एसटीए ऑपरेटर्स एकता मंच, इंडियन टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, चालक सकती एसोसिएशन जैसी कुल 8 यूनियन शामिल होंगी.