नई दिल्ली: चिलचिलाती धूप और तपती गर्मी से दिल्लीवालों को राहत मिली है, दिल्ली में शाम के वक्त मौसम सुहाना हो गया. तेज आंधी के साथ कई जगहों पर हल्की बूंदा बांदी भी हुई है.
![storm and rain in delhi wheather changes temperature decreases](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-weather-dhoolbhariaandhi-poonam_02052019173420_0205f_1556798660_670.jpg)
दिल्ली में धूल भरी आंधी के साथ कई जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है. जिसके बाद कई दिन से चढ़ा पारा नीचे आ गिरा है. हालांकि दिल्ली में कई जगहों पर तेज आंधी की वजह से पेड़ गिर गए और कई जगह गाड़ियों के शीशें टूट गए.
एनसीआर में घने बादल छाए हुए हैं, मौसम विभाग ने भी अनुमान जताया है कि दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. कई जगहों पर आसमान में बिजली भी चमक रही है और बादल भी गरज रहे हैं.