नई दिल्ली: सिखों के गुरु गोबिन्द सिंह जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले द्वारका के सेंट ग्रेगोरियस स्कूल ने मांफी मांग ली है. स्कूल ने आपत्तिजनक सवाल पर सफाई देते हुए कहा है कि अध्यापक ने किताब में से वह सवाल लिया था. हालांकि ऐसा नहीं लिखना चाहिए था. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष को यह माफीनामा सौंपा गया है.
स्कूल ने अपने पक्ष में स्कूल ने लिखा है कि स्कूल अल्पसंख्यकों का स्कूल है और हमेशा से धार्मिक सौहार्द की भावना में विश्वास रखता है. उन्होंने लिखा है कि स्कूल में 7 फीसदी से ज्यादा सिख विद्यार्थी पढ़ते हैं और कभी उन विद्यार्थियों को या उनके माता-पिता को यह कोई समस्या नहीं हुई है. अब जबकि ऐसा हुआ है वह इसके लिए माफी मांगते हैं.
नोटिस भेजेंगे सिरसा
उधर दिल्ली से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने स्कूल की माफी पर कहा कि अब वह किताब के पब्लिशर को एक लीगल नोटिस भेजेंगे. उन्होंने कहा कि वह मांग करेंगे कि इस किताब की जितनी भी प्रति मार्केट में भेजी गई हैं उन्हें वापस लिया जाए. साथ ही इसकी भाषा को सही किया जाए.
जताई गई थी आपत्ति
बताते चलें कि उक्त मामले में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सेंट ग्रेगोरियस स्कूल की परीक्षा में आए एक सवाल पर आपत्ति जताई थी. जिसमें गुरु गोबिन्द सिंह जी को आतंकी संगठन बनाने वाला बताया गया था. स्कूल पर कार्रवाई की मांग भी की गई थी. स्कूल को अन्य संगठनों ने भी नोटिस भेजा था. हालांकि अब इस मामले में द्वारका के स्कूल ने बिना शर्त माफी मांग ली है.