नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से संबद्ध श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Shri Ram College of Commerce) के पूर्व छात्रों और डॉक्टर फॉर यू (Alumni and Doctor for You) ने मिलकर राष्ट्रमंडल खेल परिसर (Commonwealth Games Complex) में 280 LMP ऑक्सीजन प्लांट लगाया है. प्लांट का उद्घाटन बीजेपी के वरिष्ठ नेता और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पूर्व छात्र विजय गोयल (Vijay Goel) ने उद्घाटन (Inauguration) किया. इस दौरान SRCC कॉलेज की प्रिंसिपल सिमरित कौर और डॉक्टर्स फॉर यू टीम के सदस्य मौजूद रहे.
वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने कहा कि SRCC जैसे संस्थान का छात्र होने पर खुशी और गर्व है. उन्होंने कहा कि यहां के छात्र हमेशा समाज की मदद करने में सबसे आगे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कॉलेज के शिक्षकों, अधिकारियों के साथ डॉक्टर्स फॉर यू के सदस्यों के भी प्रशंसा की.
ये भी पढ़ें: साहित्य अकादमी के भाषा सम्मान की घोषणा, भोजपुरी और तिवा भाषा को मिला गौरव
वहीं श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की प्रिंसिपल सिमरित कौर ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया. इसके अलावा राष्ट्रमंडल खेल केंद्र जिला प्रशासन के नोडल अधिकारी सुनील कुमार ने छात्रों के प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि छात्रों का यह काम सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है.
इस दौरान डॉक्टर फॉर यू के सदस्य डॉ. रजत जैन ने कहा कि छात्रों के मूल्य, नैतिकता और जीवन कौशल एक प्रमुख संस्थान बनाते हैं और यह SRCC के छात्रों ने साबित कर दिया है. बता दें कि इस ऑक्सीजन प्लांट के लिए SRCC के पूर्व छात्रों ने 20 दिन में 35 लाख रुपए इकट्ठा किया है.