ETV Bharat / state

ICC World Cup SA VS SL: अरुण जेटली स्टेडियम में मैच शुरू होने के बाद भी दर्शकों का आना जारी, सुरक्षा दिखी टाइट

राजधानी स्थित अरुण जेटली स्टेडियम दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप मैच खेला जा रहा है. मैच के प्रति दर्शकों में इतनी दीवानगी है कि मैच शुरू होने के ढाई घंटे बाद भी लोग स्टेडियम पहुंच रहे हैं.

मैच शुरू होने के बाद भी दर्शकों का आना जारी
मैच शुरू होने के बाद भी दर्शकों का आना जारी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 7, 2023, 5:27 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 9:32 PM IST

अरुण जेटली स्टेडियम में मैच शुरू होने के बाद भी दर्शकों का आना जारी

नई दिल्ली: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के शुरू होने के घंटों बाद भी दर्शकों का आना लगातार जारी है. यह डे-नाइट मैच दोपहर दो बजे से शुरू हुआ है. मैच के मद्देनजर स्टेडियम के चारों तरफ दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई है. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गई है.

लगाया गया क्रेन: इतना ही नहीं, ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए 10 से ज्यादा क्रेन की व्यवस्था की भी गई है और किसी भी अनधिकृत वाहन प्रतिबंधित एरिया में प्रवेश करने पर उसे क्रेन के माध्यम से उठाया जा रहा है. वहीं स्टेडियम के चारों तरफ पुलिस की जिप्सी तैनात करने के साथ पुलिस के जवान मोटरसाइकिल पर भी पेट्रोलिंग कर रहे हैं. साथ ही सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स के भी जवानों की भी तैनाती की गई है.

टिकटों की बिक्री जारी: आलम यह है कि मैच शुरू होने के बाद भी आईटीओ पर डॉल म्यूजियम के पास बनाए गए टिकट काउंटर पर टिकटों की बिक्री अब भी जारी है. काउंटर से मिलने वाले टिकट का मूल्य 750 रूपये है. वहीं महिला पुलिसकर्मियों की भी अच्छी संख्या में तैनाती की गई है. स्टेडियम के सभी 18 गेट से मेटल डिटेक्टर द्वारा दर्शकों की जांच करके उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है.

भारतीय खिलाड़ियों के नाम की जर्सी का क्रेज: मैच देखने आ रहे दशकों में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के नाम की टी शर्ट लेने और गाल पर तिरंगे का टैटू बनवाने का क्रेज देखने को मिल रहा है. टैटू बनवाने की सुविधा स्टेडियम के बाहर ही उपलब्ध है. इसमें 40 से लेकर 100 रुपये तक के टैटू बनाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-अरुण जेटली स्टेडियम की सुरक्षा में लगी दो जिलों की पुलिस, स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर आवागमन बंद

यह भी पढ़ें-जितिया के पारन पर्व पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने यमुना में लगाई डुबकी, कहा झाग भरे पानी से हुई परेशानी

अरुण जेटली स्टेडियम में मैच शुरू होने के बाद भी दर्शकों का आना जारी

नई दिल्ली: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के शुरू होने के घंटों बाद भी दर्शकों का आना लगातार जारी है. यह डे-नाइट मैच दोपहर दो बजे से शुरू हुआ है. मैच के मद्देनजर स्टेडियम के चारों तरफ दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई है. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गई है.

लगाया गया क्रेन: इतना ही नहीं, ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए 10 से ज्यादा क्रेन की व्यवस्था की भी गई है और किसी भी अनधिकृत वाहन प्रतिबंधित एरिया में प्रवेश करने पर उसे क्रेन के माध्यम से उठाया जा रहा है. वहीं स्टेडियम के चारों तरफ पुलिस की जिप्सी तैनात करने के साथ पुलिस के जवान मोटरसाइकिल पर भी पेट्रोलिंग कर रहे हैं. साथ ही सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स के भी जवानों की भी तैनाती की गई है.

टिकटों की बिक्री जारी: आलम यह है कि मैच शुरू होने के बाद भी आईटीओ पर डॉल म्यूजियम के पास बनाए गए टिकट काउंटर पर टिकटों की बिक्री अब भी जारी है. काउंटर से मिलने वाले टिकट का मूल्य 750 रूपये है. वहीं महिला पुलिसकर्मियों की भी अच्छी संख्या में तैनाती की गई है. स्टेडियम के सभी 18 गेट से मेटल डिटेक्टर द्वारा दर्शकों की जांच करके उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है.

भारतीय खिलाड़ियों के नाम की जर्सी का क्रेज: मैच देखने आ रहे दशकों में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के नाम की टी शर्ट लेने और गाल पर तिरंगे का टैटू बनवाने का क्रेज देखने को मिल रहा है. टैटू बनवाने की सुविधा स्टेडियम के बाहर ही उपलब्ध है. इसमें 40 से लेकर 100 रुपये तक के टैटू बनाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-अरुण जेटली स्टेडियम की सुरक्षा में लगी दो जिलों की पुलिस, स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर आवागमन बंद

यह भी पढ़ें-जितिया के पारन पर्व पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने यमुना में लगाई डुबकी, कहा झाग भरे पानी से हुई परेशानी

Last Updated : Oct 7, 2023, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.