नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश पुलिस में जेल वार्डन और फायरमैन पद के लिए परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है. उत्तर रेलवे की ओर से इन यात्रियों के लिए तीन विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही है. इन गाड़ियों का संचालन 18 से 20 दिसंबर के बीच 2 दिन के लिए किया जाएगा.
मिली जानकारी के मुताबिक पहली गाड़ी का संचालन दिल्ली से बरेली तक के सफर के लिए होगा. यह गाड़ी बरेली से रात 11:00 बजे चलकर सुबह 4:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वापसी दिशा में यही गाड़ी शाम 6:50 पर चलकर रात 12:10 पर बरेली पहुंचाएगी.
गाड़ी संख्या 04304/03 हापुड़ लखनऊ हापुड़ एग्जाम स्पेशल रेलगाड़ी हापुड़ से शाम 6:10 पर चलकर सुबह 4:10 पर लखनऊ पहुंचाएगी. यह गाड़ी वापसी में शाम 7:00 बजे चलकर सुबह 3:30 बजे हापुड़ लाएगी.
तीसरी गाड़ी संख्या 04306/05 सहारनपुर लखनऊ सहारनपुर एग्जाम स्पेशल रेलगाड़ी सहारनपुर से शाम 6:30 बजे चलकर लखनऊ सुबह 4:30 पहुंचाएगी. वापसी में यही गाड़ी शाम 6:10 पर लखनऊ से चलकर सुबह 4:50 बजे सहारनपुर पहुंचाएगी. अधिकारियों के मुताबिक तीनों ही गाड़ियां 18-18 कोच की होंगी और आरक्षित होंगी.