नई दिल्ली: उत्तर रेलवे ने टनकपुर-खातीपुरा के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन के 16 फेरे चलाने की तैयारी की है. यह ट्रेन 8 से 24 जनवरी तक चलाई जाएगी. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए टनकपुर-खातीपुरा-टनकपुर के बीच त्योहार स्पेशल 05097/05098 ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने बताया कि 05097 टनकपुर-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन 8 जनवरी से 24 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को टनकपुर से शाम 6.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10:30 बजे खातीपुर पहुंचेगी. वहीं वापसी में 05098 खातीपुरा-टनकपुर स्पेशल ट्रेन 9 जनवरी से 25 जनवरी 2024 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खातीपुरा से शाम 6.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9.35 बजे टनकपुर पहुंचेगी.
वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जत नगर, बरेली शहर, बरेली जंक्शन, रामगंगा, चंदौसी, मुरादाबाद जंक्शन, गाजियाबाद, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई और दौसा स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन के संचालन से दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम के लोगों को राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें-कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 14 ट्रेनें चल रही लेट, यहां देखें सूची
जल्द शुरू होगा रिजस्वेशन: मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक बहुत जल्द ही इस स्पेशल ट्रेन में लोग ट्रेन में आरक्षित सीट ले सकेंगे. अभी ट्रेन में टिकट बुकिंग नहीं शुरू हुई है. कैटरिंग का रेट निर्धारित होने के बाद ट्रेन में टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी. ट्रेन में जनरल कोच भी हैं, जिससे बिना आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को भी सफर करने की सुविधा होगी.
यह भी पढ़ें-राजधानी में कोहरे और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम