नई दल्ली: दिल्ली से आजमगढ़ और अजमेर जाने के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन हो रहा है. लोग इस ट्रेन में टिकट लेकर गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. इस स्पेशल ट्रेन के दो फेरे चलाए जाएंगे. उत्तर रेलवे ने अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन का संचलान करने की तैयारी की है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक, रेल यात्रियो की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी के लिए रेलवे ने आजमगढ़ और अजमेर के मदार जंक्शन के बीच उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन नंबर 05105/05106 से आजमगढ़- मदार जंक्शन से दो फेरे चलाए जाएंगे. ट्रेन नंबर 05105 से आजमगढ़-मदार जंक्शन स्पेशल 15 जनवरी को आजमगढ़ से दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन यात्रा के दूसरे दिन रात 08.40 बजे मदार जंक्शन पर पहुंचेगी. वापसी में 05106 मदार जंक्शन आजमगढ़ स्पेशल रेलगाड़ी 20 जनवरी को मदार जंक्शन से रात 9.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 11.15 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें : कोहरे के कारण देरी से चल रही ट्रेनें, एक्सप्रेस व मेल को छोड़ इन ट्रेनों की ओर रुख कर रहे यात्री
वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल ट्रेन मुहम्मदाबाद, मऊ भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जंक्शन, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा और किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर आते जाते रुकेगी. दिल्ली से बड़ी संख्या में यात्री आजमगढ़ और अजमेर की तरफ जाते हैं. दोनों तरफ जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग रहती है. ऐसे में इस स्पेशल ट्रेन में लोग टिकट बुक कर सकते हैं, जिससे यात्रियों को आसानी से आरक्षित टिकट मिल जाएगी.
नियमित चलने वाली ट्रेनों के जनरल कोच या असुविधा भरा सफर नहीं करना पड़ेगा. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार रेलवे नजर रख रहे है कि किस रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. ट्रेनों में सीट उपलब्ध है या नहीं. इसके आधार पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं, जिससे की यात्रियों को राहत मिल सके.
ये भी पढ़ें : तेजी से बढ़े बेटिकट रेल यात्रा करने वाले यात्री, जानिए कितनी जुर्माने से रेलवे को हुई कमाई...