ETV Bharat / state

Special Interview: घर का खाना खाएं, तभी रहेगा फिट इंडिया, पढ़ें सिंगर दलेर मेहंदी से खास बातचीत - film pagalpan next level

मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी से ETV भारत ने खास बातचीत की. मौका फिटनेस आइकन गुरुमान सिंह की फिल्म 'पागलपन नेक्स्ट लेवल' के रिलीज के बाद का है. इस फिल्म के मोटिवेशनल सॉन्ग 'जो होना था जो होना है' को आवाज दी है दलेर मेहंदी ने.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 1, 2023, 5:55 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 9:22 PM IST

सिंगर दिलेर मेहंदी से ETV भारत की खास बातचीत.

नई दिल्ली: मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी ने अपनी आवाज से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. उनकी आवाज सुनकर हर कोई झूम उठता है. दलेर मेहंदी का नया गाना भी लोगों में जोश भरने वाला है. मेहंदी का यह नया गाना बच्चों और युवाओं के लिए समर्पित है. उन्होंने यह गाना फिटनेस सेंसेशन गुरु मान की फिल्म 'पागलपन नेक्स्ट लेवल' के लिए गाया है और एक मोटिवेशनल गाना है. इस मौके पर ETV भारत ने मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी से खास बातचीत की. पढ़ें इस अंक में...

सवाल: आपका नया गाना 'जो होना था जो होना है' रिलीज किया गया है, गाने को लेकर क्या कहेंगे?

जवाब: नया गाना 'जो होना था जो होना है' उन सभी पेरेंट्स और यूथ को समर्पित है जो सोच लेते हैं कि हम कुछ नहीं कर सकते. यह एक मोटिवेशनल गाना है. मेरा यह गाना लोगों को मोटिवेट करता है. खास तौर पर मैं कहना चाहता हूं कि मेरा जो नसीब है, मेरे जो कर्म है मुझे जिस तरफ ले जाएंगे. मैं उस तरफ जाऊंगा. आज के दौर में लोग बहुत जल्दी हताश हो जाते हैं. उन्हें लगता है कि हम कुछ नहीं कर सकते, सब कुछ खत्म हो चुका है. यह उन लोगों के लिए समर्पित है, जो अपना आत्मविश्वास खो देते हैं. यह गाना मैंने फिल्म पागलपन नेक्स्ट लेवल के लिए गाया है. फिल्म मेरे साथी गुरु मान सिंह की बायोपिक है, जो एक फिटनेस कोच है.

सवाल: पहले आपके बहुत सारे गाने आते थे, लेकिन आजकल आप कम गाने गा रहे हैं. ऐसा क्यों?

जवाब: ऐसा नहीं है कि मेरे गाने कम आ रहे हैं. पहले भी मैं कम ही गाने गाता था. मेरा एक मकसद रहता है कि मैं ऐसे गाने गाता हूं, गुनगुनाता हूं जो बेहतर हो. मैं अपने गाने खुद चूज करता हूं और फिर उसके बाद मेरा गाना लॉन्च होता है. साथ ही मेरे गाने ऐसे रहते हैं, जो लोग अपनी फैमिली के साथ बैठकर सुन सके. एक साथ बैठकर गुनगुना सके. नाच गा सके. मैं बेहतर गाना गाने की कोशिश करता हूं. मेरी कोशिश होती है कि गाने में किसी भी प्रकार का कोई गलत शब्द ना आए जिससे लोगों के जीवन पर कोई गलत असर पड़े.

सवाल: नई फिल्म वेलकम 3 आ रही है. उसमें आप एक्टिंग करते नजर आएंगे. इस पर आप क्या कहना चाहेंगे और कौन सा रोल आपको मिला है?

जवाब: यह मेरे लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है. मुझे एक्टिंग करने का भी अवसर मिला है. वेलकम 3 फिल्म आने वाली है, उसमें 20 एक्टर लीड रोल में आएंगे. मुझे आर्मी मैन का रोल दिया गया है, जो काफी कठिन था. एक्टिंग एक अलग अनुभव सिखाती है. इसके अलावा यह फिल्म आपको हर 1 मिनट में हंसा देगी. इसमें आप काफी इंजॉय करेंगे. इस फिल्म को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं.

ये भी पढ़ें: सुबह सोकर उठी तो अवार्ड जीतने की सूचना मिली, 10 साल के संघर्ष का फल मिला...

सवाल: देशवासियों के लिए क्या संदेश देंगे, कैसे फिट रह सकते हैं?

जवाब: मेरी सभी देशवासियों से अपील है कि वह बाहर के बदले घर का बना खाना खाएं. जब आप स्वस्थ रहेंगे तो आपके अंदर बीमारियां भी नहीं रहेंगी. इसके साथ ही मैं और मेरे साथी गुरु मान जी भी हम लोग भारत के हेल्थ मिनिस्टर से जल्दी मिलने वाले हैं. उनसे बातचीत करेंगे. उन तमाम मसलों पर बात करेंगे जो अभियान फिटनेस को लेकर सरकार चला रही है. उसे और कैसे तेजी से लोगों को घर-घर तक पहुंचना है, जागरूक करना है.

ये भी पढ़ें: कपिल मिश्रा बोले- जांच के तार सीएम केजरीवाल के घर तक, पढ़ें पूरा इंटरव्यू

सिंगर दिलेर मेहंदी से ETV भारत की खास बातचीत.

नई दिल्ली: मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी ने अपनी आवाज से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. उनकी आवाज सुनकर हर कोई झूम उठता है. दलेर मेहंदी का नया गाना भी लोगों में जोश भरने वाला है. मेहंदी का यह नया गाना बच्चों और युवाओं के लिए समर्पित है. उन्होंने यह गाना फिटनेस सेंसेशन गुरु मान की फिल्म 'पागलपन नेक्स्ट लेवल' के लिए गाया है और एक मोटिवेशनल गाना है. इस मौके पर ETV भारत ने मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी से खास बातचीत की. पढ़ें इस अंक में...

सवाल: आपका नया गाना 'जो होना था जो होना है' रिलीज किया गया है, गाने को लेकर क्या कहेंगे?

जवाब: नया गाना 'जो होना था जो होना है' उन सभी पेरेंट्स और यूथ को समर्पित है जो सोच लेते हैं कि हम कुछ नहीं कर सकते. यह एक मोटिवेशनल गाना है. मेरा यह गाना लोगों को मोटिवेट करता है. खास तौर पर मैं कहना चाहता हूं कि मेरा जो नसीब है, मेरे जो कर्म है मुझे जिस तरफ ले जाएंगे. मैं उस तरफ जाऊंगा. आज के दौर में लोग बहुत जल्दी हताश हो जाते हैं. उन्हें लगता है कि हम कुछ नहीं कर सकते, सब कुछ खत्म हो चुका है. यह उन लोगों के लिए समर्पित है, जो अपना आत्मविश्वास खो देते हैं. यह गाना मैंने फिल्म पागलपन नेक्स्ट लेवल के लिए गाया है. फिल्म मेरे साथी गुरु मान सिंह की बायोपिक है, जो एक फिटनेस कोच है.

सवाल: पहले आपके बहुत सारे गाने आते थे, लेकिन आजकल आप कम गाने गा रहे हैं. ऐसा क्यों?

जवाब: ऐसा नहीं है कि मेरे गाने कम आ रहे हैं. पहले भी मैं कम ही गाने गाता था. मेरा एक मकसद रहता है कि मैं ऐसे गाने गाता हूं, गुनगुनाता हूं जो बेहतर हो. मैं अपने गाने खुद चूज करता हूं और फिर उसके बाद मेरा गाना लॉन्च होता है. साथ ही मेरे गाने ऐसे रहते हैं, जो लोग अपनी फैमिली के साथ बैठकर सुन सके. एक साथ बैठकर गुनगुना सके. नाच गा सके. मैं बेहतर गाना गाने की कोशिश करता हूं. मेरी कोशिश होती है कि गाने में किसी भी प्रकार का कोई गलत शब्द ना आए जिससे लोगों के जीवन पर कोई गलत असर पड़े.

सवाल: नई फिल्म वेलकम 3 आ रही है. उसमें आप एक्टिंग करते नजर आएंगे. इस पर आप क्या कहना चाहेंगे और कौन सा रोल आपको मिला है?

जवाब: यह मेरे लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है. मुझे एक्टिंग करने का भी अवसर मिला है. वेलकम 3 फिल्म आने वाली है, उसमें 20 एक्टर लीड रोल में आएंगे. मुझे आर्मी मैन का रोल दिया गया है, जो काफी कठिन था. एक्टिंग एक अलग अनुभव सिखाती है. इसके अलावा यह फिल्म आपको हर 1 मिनट में हंसा देगी. इसमें आप काफी इंजॉय करेंगे. इस फिल्म को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं.

ये भी पढ़ें: सुबह सोकर उठी तो अवार्ड जीतने की सूचना मिली, 10 साल के संघर्ष का फल मिला...

सवाल: देशवासियों के लिए क्या संदेश देंगे, कैसे फिट रह सकते हैं?

जवाब: मेरी सभी देशवासियों से अपील है कि वह बाहर के बदले घर का बना खाना खाएं. जब आप स्वस्थ रहेंगे तो आपके अंदर बीमारियां भी नहीं रहेंगी. इसके साथ ही मैं और मेरे साथी गुरु मान जी भी हम लोग भारत के हेल्थ मिनिस्टर से जल्दी मिलने वाले हैं. उनसे बातचीत करेंगे. उन तमाम मसलों पर बात करेंगे जो अभियान फिटनेस को लेकर सरकार चला रही है. उसे और कैसे तेजी से लोगों को घर-घर तक पहुंचना है, जागरूक करना है.

ये भी पढ़ें: कपिल मिश्रा बोले- जांच के तार सीएम केजरीवाल के घर तक, पढ़ें पूरा इंटरव्यू

Last Updated : Nov 1, 2023, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.