नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों का बदहाल इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार पिछले कुछ महीनों से सुर्खियां बना हुआ है. इस बीच दिल्ली की एकीकृत नगर निगम के द्वारा अपने अंतर्गत आने वाले सभी अस्पतालों की जो इमारतों है उनकी जांच के मद्देनजर एक विशेष कमेटी का गठन कर दिया गया है, जिसमें निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई. यह पूरी कमेटी अगले एक महीने में जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंप देगी.
बता दें कि बीते दिनों निगम के सबसे बड़े मेटरनिटी अस्पताल कस्तूरबा में ऊपरी मंजिल के पिछले हिस्से का छज्जा गिर जाने की वजह से बड़ा विवाद हुआ था. इस घटना से पहले भी इस तरह के हादसे निगम के अस्पतालों में होते रहे हैं, चाहे निगम के अंतर्गत आने वाला राजन बाबू टीबी अस्पताल हो या फिर हिंदू राव अस्पताल या फिर मेटरनिटी अस्पताल कस्तूरबा अस्पताल तीनों ही अस्पतालों में लगातार एक के बाद एक खराब इंफ्रास्ट्रक्चर के बदहाल हालत को लेकर खबर सामने आ रही हैं. हालातों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते कुछ महीनों में लगभग तीन बार कस्तूरबा अस्पताल में छज्जे नीचे गिरने की खबर अखबारों की सुर्खियां बन चुकी हैं. जिसे देखते हुए निगम के विशेष अधिकारी और कमिश्नर के द्वारा विशेष कमेटी का गठन कर एमसीडी के सभी अस्पतालों की इमारतों की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप