नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने विदेशी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने वाले एक शख्स को पंजाब के तरनतारन से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान हरपाल सिंह के रूप में की गई है. उसने भारतीय सेना और उनकी मूवमेंट को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां विदेशी इंटेलिजेंस एजेंसी के साथ सांझा की थी. इसके लिए उसे हवाला से रुपए मिलने की बात भी सामने आई है. उसके पास से सेना से जुड़े कई खुफिया दस्तावेज बरामद हुए हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
सीक्रेट एक्ट का मामला दर्ज
खासतौर से भारत पाकिस्तान के बॉर्डर पर बने हुए बंकर और पोस्ट की जानकारी उसने दी है. इसके लिए उसे हवाला चैनल से रुपए भी भेजे गए हैं. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के मामला दर्ज किया. यह एफआईआर स्पेशल सेल को मिली गुप्त सूचना एवं मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ मिलकर टेक्निकल सर्विलांस से सामने आई जानकारी के आधार पर दर्ज की गई.
मजनू का टीला इलाके से हुए गिरफ्तार
पुलिस टीम एफआईआर दर्ज करने के बाद से लगातार हरपाल सिंह पर नजर रख रही थी. उन्हें पता चला कि वह भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर खेत में मशीन चलाता है. यहीं से वह भारतीय सेना से संबंधित जानकारी पाकिस्तान को देता है. जांच एजेंसियों को चकमा देने के लिए वह खेत में गेंहू की कटाई कर रहा था.
खुफिया दस्तावेज लेने आया था दिल्ली
हाल ही में स्पेशल सेल को पता चला कि वह दिल्ली में किसी से खुफिया दस्तावेज लेने के लिए आ रहा है. यह जानकारी वह पाकिस्तान में बैठे अपने आका को देगा. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने मजनू का टीला इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से वह मोबाइल बरामद हुआ, जिससे वह पाकिस्तान में बैठे अपने आका से बात करता था. इसके अलावा खुफिया दस्तावेज भी उसके पास से बरामद हुए.
लाहौर में बैठे जसपाल को देता था जानकारी
पूछताछ के दौरान आरोपी हरपाल सिंह ने पुलिस को बताया खुफिया जानकारी हासिल करने के बाद वह डिजिटल चैनल के माध्यम से इसे पाकिस्तान के लाहौर में बैठे जसपाल को देता था. उसके पास मौजूद दस्तावेजों को भी वह जसपाल को भेजने वाला था. इससे पहले भी वह कई वीडियो और महत्वपूर्ण जानकारी उसे भेज चुका है. इसके बदले में उसे अच्छी कीमत मिली थी.
भारतीय सेना के बारे में अच्छी खासी जानकारी
हरपाल सिंह भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पर बने गांव का ही रहने वाला है और यहां मौजूद भारतीय सेना की लोकेशन के बारे में उसे अच्छी जानकारी है. मैसेंजर एप के माध्यम से वह जब जसपाल के संपर्क में आया तो उसे यह कमाई का अच्छा मौका लगा. जसपाल ने उसे अपने झांसे में लेकर जानकारी देने के लिए तैयार किया था. उसे बाद में पता चला कि जसपाल पाकिस्तान खुफिया एजेंसी में काम करता है.
ओमान में हुई थी जसपाल से मुलाकात
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से जसपाल के लिए काम कर रहा था. ओमान में उसकी एक बार मुलाकात भी जसपाल से हुई थी. उसने भारतीय नंबर भी जसपाल को मुहैया कराए थे. वह व्हाट्सएप के जरिए उससे संपर्क में रहता था ताकि पकड़ा ना जाए. पुलिस उसके द्वारा भेजी गई जानकारी को लेकर उसके मोबाइल की फॉरेंसिक जांच करवा रही है. उसके खिलाफ पहले भी हत्या प्रयास का मामला पंजाब में दर्ज हैं.