नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की मंगलवार को होने वाली बजट बैठक स्थगित हो गई. मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि पार्षदों को बजट पढ़ने का वक्त नहीं मिल पाया है. ऐसे में बजट की बैठक को कल यानी बुधवार दोपहर तक के लिए स्थगित की जाती है. अगली बैठक बुधवार को 2 बजे होगी. इससे पहले शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के मॉडल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाया जाएगा. वहीं, मेयर के इस फैसले से विपक्षी बीजेपी के पार्षद हैरान रह गए. बैठक 2022-2023 के संशोधित बजट अनुमानों और वर्ष 2023-2024 के बजट अनुमानों के लिए विशेष बजट सभा बुलाई गई.
भाजपा ने उठाए थे सवालः बजट को लेकर बुलाई गई इस विशेष बैठक की टाइमिंग को लेकर भाजपा पहले ही सवाल उठा चुकी है. भाजपा का आरोप है कि वित्त वर्ष के लगभग आखिर में केवल आधे दिन की बैठक बुलाई है, जो यह साफ दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी को अधिकारियों द्वारा बनाए गए बजट पर चर्चा करवाने में कोई रूचि नहीं है. बीजेपी ने यह भी साफ कर दिया है कि वह डीएमसी एक्ट के सेक्शन 74 अंतर्गत बजट से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर कट मोशन लाएगी. ऐसे में साफ है कि निगम की बैठक में एक बार फिर हंगामा होने के पूरे आसार हैं .
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली नगर निगम का चुनाव दिसंबर 2022 के पहले सप्ताह हुआ और महापौर व स्थायी समिति सदस्यों के चुनाव जनवरी, 2023 के प्रथम सप्ताह में रखे गए थे, लेकिन आम आदमी पार्टी ने अगली तीन बैठकों में भी महापौर व स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव नहीं होने दिए, जिससे 22 फरवरी को चुनाव हुए. उन्होंने कहा कि महापौर को भलीभांति पता था, कि दिल्ली नगर निगम का बजट पारित होना है, पर उन्होंने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया और वित्त वर्ष के अंतिम दिनों में केवल आधे दिन की बैठक बुलाई है.
सचदेवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी म्युनिसिपल वैल्यूएशन कमेटी-5 की रिपोर्ट सदन में रखने और उस रिपोर्ट से जुड़े कुछ सार्थक बिंदु. जिनके चलते संपत्ति कर दरें कम होंगी और किराये की संपत्ति से जुड़े विवाद हल करने की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा है कि हम दिल्ली नगर निगम द्वारा समय पर संपत्ति कर जमा कराने वालों को दी जाने वाली छूट 15 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत किए जाने का विरोध करेंगे. साथ ही कमर्शियल संपत्तियों पर टैक्स की दर को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किए जाने की मांग भी भाजपा उठाएगी. साथ ही कनवर्जन चार्ज के मुद्दे पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. इस मुद्दे को भी भाजपा उठाएगी.
ये भी पढ़ें: Daily Rashifal 28 March : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल