नई दिल्लीः साउथ एमसीडी के कंफर्मिंग इंडस्ट्रियल इलाकों में हर फ्लोर पर फैक्ट्री चल सकेंगी. निगम की स्थाई समिति ने इसे लेकर आए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. फैसले के बाद हजारों फैक्ट्रियों को राहत मिलेगी. निगम में नेता सदन नरेंद्र चावला ने बताया फ्लोर पर बिल्डिंग प्लान की गैर-मंजूरी के कारण ग्राउंड फ्लोर को छोड़कर अन्य सभी तलों पर लाइसेंस जारी करने की अनुमति के लिए अभी तक कोई नीति नहीं थी.
उन्होंने कहा कि कई बार परिसरों के मालिक व्यापार के लिए पहले या दूसरे फ्लोर का उपयोग करना शुरू कर देते थे. जो कि विद्यमान मानकों से अधिक परिसरों के अवैध उपयोग के कारण उल्लंघन के बराबर होता था. अब ऐसा नहीं होगा.
यह भी पढ़ेंः-भोगल पार्किंग का हुआ दो बार उद्घाटन, MCD ने कहा- हमारे रिकॉर्ड में नहीं
निगम में स्थाई समिति के अध्यक्ष राजदत्त ने कहा कि इस फैसले के बाद रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने बताया कि इस फैसले के बाद मायापुरी और ओखला जैसे तमाम औद्योगिक क्षेत्रों में दूसरे और तीसरे फ्लोर पर हल्के और सेवा उद्योग इकाइयों के लिए मंजूरी मिल सकेगी. इसका सीधा फायदा लोगों को होगा.