नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम(SDMC) के अधीन आने वाले इलाकों में नाले की अच्छी सफाई होने पर नाला बेलदार और कर्मचारियों को 50 हाजर रुपये की इनाम राशि दी जाएगी. साउथ एमसीडी के नवनियुक्त अध्यक्ष राजदत्त गहलोत ने यह ऐलान किया है. यह साउथ एमसीडी के अधीन आने वाले सभी 243 नालों की साफ-सफाई से जुड़ा हुआ है.
प्रोत्साहित करने के लिए रखा इनाम
गहलोत ने कहा कि निगम अपने क्षेत्र के सभी नालों से गाद निकालने का पूरा काम कर रही है. बीमारियों से काबू पाने के लिए मच्छरों का प्रजनन रोकने के लिए नालों की साफ-सफाई करना बहुत जरूरी है. कोरोना काल में काम-धाम प्रभावित होने के बाद अब कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है, जिसके लिए यह इनाम राशि घोषित की गई है.
215 से ज्यादा नाले किए गए साफ
राजदत्त गहलोत ने बताया कि निगम के 215 से अधिक नालों की साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. वहीं कुछ का काम बाकी है. पहले से थे एक्शन प्लान के तहत ही पूरा काम किया जा रहा है. इसके लिए निगम के पास 4 सुपर सकर मशीन, 16 जेटिंग मशीन, 4 सक्शन मशीन और 80 ट्रक और टिपर मौजूद हैं. कंट्रोल रूम में भी कर्मचारी मुस्तैदी से शिकायत सुनकर समाधान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इलाकों में साफ-सफाई जरूरी है. इसके लिए कर्मचारी लगातार काम रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली को नालों की सफाई के चलते किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.