ETV Bharat / state

साउथ एमसीडी: नाले की सफाई हुई अच्छी तो मिलेंगे 50 हजार, स्थाई समिति अध्यक्ष का ऐलान - साउथ एमसीडी 50 हाजर रुपये का इनाम

साउथ एमसीडी ने अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक अनूठा तरीका निकाला है. इसके तहत निगम के अंतर्गत आने वाले इलाकों में नाले की अच्छी सफाई होने पर नाला बेलदार और कर्मचारियों को 50 हाजर रुपये की इनाम राशि से पुरसकृत किया जाएगा.

south mcd announces 50 thousand rupees rewards for drain cleaning
SDMC नाले की अच्छी सफाई करने कर्माचारियों को देगी इनाम
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 2:07 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 7:42 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम(SDMC) के अधीन आने वाले इलाकों में नाले की अच्छी सफाई होने पर नाला बेलदार और कर्मचारियों को 50 हाजर रुपये की इनाम राशि दी जाएगी. साउथ एमसीडी के नवनियुक्त अध्यक्ष राजदत्त गहलोत ने यह ऐलान किया है. यह साउथ एमसीडी के अधीन आने वाले सभी 243 नालों की साफ-सफाई से जुड़ा हुआ है.

SDMC नाले की अच्छी सफाई करने कर्माचारियों को देगी इनाम

प्रोत्साहित करने के लिए रखा इनाम

गहलोत ने कहा कि निगम अपने क्षेत्र के सभी नालों से गाद निकालने का पूरा काम कर रही है. बीमारियों से काबू पाने के लिए मच्छरों का प्रजनन रोकने के लिए नालों की साफ-सफाई करना बहुत जरूरी है. कोरोना काल में काम-धाम प्रभावित होने के बाद अब कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है, जिसके लिए यह इनाम राशि घोषित की गई है.

215 से ज्यादा नाले किए गए साफ


राजदत्त गहलोत ने बताया कि निगम के 215 से अधिक नालों की साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. वहीं कुछ का काम बाकी है. पहले से थे एक्शन प्लान के तहत ही पूरा काम किया जा रहा है. इसके लिए निगम के पास 4 सुपर सकर मशीन, 16 जेटिंग मशीन, 4 सक्शन मशीन और 80 ट्रक और टिपर मौजूद हैं. कंट्रोल रूम में भी कर्मचारी मुस्तैदी से शिकायत सुनकर समाधान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इलाकों में साफ-सफाई जरूरी है. इसके लिए कर्मचारी लगातार काम रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली को नालों की सफाई के चलते किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम(SDMC) के अधीन आने वाले इलाकों में नाले की अच्छी सफाई होने पर नाला बेलदार और कर्मचारियों को 50 हाजर रुपये की इनाम राशि दी जाएगी. साउथ एमसीडी के नवनियुक्त अध्यक्ष राजदत्त गहलोत ने यह ऐलान किया है. यह साउथ एमसीडी के अधीन आने वाले सभी 243 नालों की साफ-सफाई से जुड़ा हुआ है.

SDMC नाले की अच्छी सफाई करने कर्माचारियों को देगी इनाम

प्रोत्साहित करने के लिए रखा इनाम

गहलोत ने कहा कि निगम अपने क्षेत्र के सभी नालों से गाद निकालने का पूरा काम कर रही है. बीमारियों से काबू पाने के लिए मच्छरों का प्रजनन रोकने के लिए नालों की साफ-सफाई करना बहुत जरूरी है. कोरोना काल में काम-धाम प्रभावित होने के बाद अब कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है, जिसके लिए यह इनाम राशि घोषित की गई है.

215 से ज्यादा नाले किए गए साफ


राजदत्त गहलोत ने बताया कि निगम के 215 से अधिक नालों की साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. वहीं कुछ का काम बाकी है. पहले से थे एक्शन प्लान के तहत ही पूरा काम किया जा रहा है. इसके लिए निगम के पास 4 सुपर सकर मशीन, 16 जेटिंग मशीन, 4 सक्शन मशीन और 80 ट्रक और टिपर मौजूद हैं. कंट्रोल रूम में भी कर्मचारी मुस्तैदी से शिकायत सुनकर समाधान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इलाकों में साफ-सफाई जरूरी है. इसके लिए कर्मचारी लगातार काम रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली को नालों की सफाई के चलते किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Last Updated : Jul 15, 2020, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.