नई दिल्लीः देशभर में कोरोना मरीजों की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. अकेले दिल्ली में रोजाना हजारों मरीज पाए जा रहे हैं, जिसको लेकर सरकार सजग है और ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोविड टेस्टिंग हो सके, इसकी व्यवस्था में लगी है.
दिल्ली सरकार ने सबसे पहले सरकारी हॉस्पिटलों में जांच करने की कैपेसिटी बढ़ाई और अब मोबाइल वैन या बस में भी कोवीड टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है. सरकार द्वारा विभिन्न इलाकों में जाकर टेस्टिंग की सुविधा लोगों को दी जा रही है. बता दें कि कोविड जांच के लिए पहले लोगों को हजारों रुपये खर्च करने परते थे, लेकिन अब सरकार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सके, इसके लिए टेस्टिंग को फ्री कर दिया है.
पंद्रह से बीस मिनट में मिलता है रिपोर्ट
इसी कड़ी में महरौली में साउथ दिल्ली के डीएम द्वारा कोरोना टेस्टिंग के लिए मोबाइल बस लगाई गई है. इस बस में कोविड टेस्टिंग की हर सुविधा उपलब्ध है. साथ ही पंद्रह से बीस मिनट में रिपोर्ट भी आ जाती है. जिसका नेगेटिव होता, उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाता है. वहीं जिसका पॉजिटिव आता है, उन्हें घर में एहतियात बरतते हुए क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी जा रही है. ज्यादा सीरियस होने पर हॉस्पिटल में एडमिट कराने की भी व्यवस्था की गई है.