नई दिल्लीः साउथ एवेन्यू पुलिस (South avenue police ) ने साइकिल चोरी ( cycle theft) के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार (arrested accused) किया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने साइकिल बरामद कर, रिसीवर को भी हिरसत में ले लिया है.
ये भी पढ़ें-Delhi Corona: 10 हजार से कम हुई सक्रिय मरीजों की संख्या, मौत के आंकड़े फिर 100 के पार
नई दिल्ली के डीसीपी ईश सिंघल (New Delhi DCP Ish Singhal) के अनुसार, साउथ एवेन्यू पुलिस के एएसआई राजकुमार, कॉन्स्टेबल सनी और उनकी टीम ने साइकिल चोरी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान मध्य प्रदेश के रेवा निवासी विष्णुकांत तिवारी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर साइकिल भी बरामद कर ली है.
इन्वेस्टिगेशन के दौरान सीसीटीवी फुटेज से आरोपी विष्णुकांत की पहचान होने पर पुलिस ने, उसे हिरासत में लिया था. पूछताछ में आरोपी ने रिसीवर मंजू के बारे में बताया, जो जनपथ के झुग्गियों में रहता है. पुलिस ने मामले में, उसे भी गिरफ्तार कर लिया, जिसे नोटिस के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर, कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.