ETV Bharat / state

सोमनाथ भारती का विधानसभा में बढ़ा कद, जानें क्या मिली नई जिम्मेदारी - Privileges Committee

विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने विधायक सोमनाथ भारती को नई जिम्मेदारी सौंपी है. दरअसल उनको विधानसभा की विशेषाधिकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. साथ ही भाजपा विधायक अजय महावर को पुस्तकालय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 11:59 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को जल बोर्ड में उपाध्यक्ष बनने के बाद नई जिम्मेदारी दी गई है. इस जिम्मेदारी के बाद से उनका कद विधानसभा में बढ़ गया है. सोमनाथ दिल्ली में आप के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. यहीं वजह है कि अब उन्हें विधानसभा की विशेषाधिकार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

झुग्गी बस्तियों को तोड़ने का सोमनाथ ने हमेशा किया विरोध:बता दें कि सोमनाथ डीडीए के सदस्य भी हैं और जब-जब डीडीए दिल्ली की झुग्गी बस्तियों को तोड़ने का ऑर्डर जारी करता है, तो सोमनाथ भारती इसका विरोध करते हैं. बीते कुछ माह पहले जब मालवीय नगर, महरौली, कालकाजी में डीडीए की जमीन पर स्थित अवैध झुग्गी बस्तियों को तोड़ने का ऑर्डर आया तो, भारती इसके विरोध में उतरे थे. अभी दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भी भारती ने अपनी विधानसभा की समस्या को उठाया था.
विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सौंपी जिम्मेदारी:विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सोमनाथ को विधानसभा की विशेषाधिकार समिति का अध्यक्ष बनाया है. इसके साथ ही साथ गोयल ने साल 2023.24 के लिए विधानसभा की विभिन्न कमेटियों का गठन किया है. इन कमेटियों के गठन में आप और भाजपा के विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है. आइए जानते हैं किस-किस विधायक को किस समिति की जिम्मेदारी मिली है.

सोमनाथ भारती के साथ उनके सहयोगी विधायक होंगे सदस्य: सोमनाथ भारती के साथ इस समिति में उनके साथ विधायक रोहित कुमार, राज कुमारी ढिल्लों, कुलदीप कुमार के साथ अखिलेश पति त्रिपाठी सदस्य बनाए गए हैं. इसके अलावा विधायक कुलदीप कुमार को अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण समिति का अध्यक्ष बनाया गया है और विधायक महेंद्र यादव को अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति का अध्यक्ष निुक्त किया गया है.

भाजपा विधायक को भी मिली जिम्मेदारी: भाजपा विधायक अजय महावर को पुस्तकालय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.विधायक और विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला प्रश्न एवं संदर्भ समिति की अध्यक्ष बनी हैं. वहीं, विधायक भावना गौड़ महिला एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष बनी हैं. साथ ही विधानसभा की अन्य समितियों के लिए आप के अन्य विधायकों को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें: PM Modi In Hyderabad : पीएम मोदी का तेलंगाना दौरा आज, सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

नई दिल्ली: दिल्ली के मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को जल बोर्ड में उपाध्यक्ष बनने के बाद नई जिम्मेदारी दी गई है. इस जिम्मेदारी के बाद से उनका कद विधानसभा में बढ़ गया है. सोमनाथ दिल्ली में आप के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. यहीं वजह है कि अब उन्हें विधानसभा की विशेषाधिकार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

झुग्गी बस्तियों को तोड़ने का सोमनाथ ने हमेशा किया विरोध:बता दें कि सोमनाथ डीडीए के सदस्य भी हैं और जब-जब डीडीए दिल्ली की झुग्गी बस्तियों को तोड़ने का ऑर्डर जारी करता है, तो सोमनाथ भारती इसका विरोध करते हैं. बीते कुछ माह पहले जब मालवीय नगर, महरौली, कालकाजी में डीडीए की जमीन पर स्थित अवैध झुग्गी बस्तियों को तोड़ने का ऑर्डर आया तो, भारती इसके विरोध में उतरे थे. अभी दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भी भारती ने अपनी विधानसभा की समस्या को उठाया था.
विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सौंपी जिम्मेदारी:विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सोमनाथ को विधानसभा की विशेषाधिकार समिति का अध्यक्ष बनाया है. इसके साथ ही साथ गोयल ने साल 2023.24 के लिए विधानसभा की विभिन्न कमेटियों का गठन किया है. इन कमेटियों के गठन में आप और भाजपा के विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है. आइए जानते हैं किस-किस विधायक को किस समिति की जिम्मेदारी मिली है.

सोमनाथ भारती के साथ उनके सहयोगी विधायक होंगे सदस्य: सोमनाथ भारती के साथ इस समिति में उनके साथ विधायक रोहित कुमार, राज कुमारी ढिल्लों, कुलदीप कुमार के साथ अखिलेश पति त्रिपाठी सदस्य बनाए गए हैं. इसके अलावा विधायक कुलदीप कुमार को अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण समिति का अध्यक्ष बनाया गया है और विधायक महेंद्र यादव को अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति का अध्यक्ष निुक्त किया गया है.

भाजपा विधायक को भी मिली जिम्मेदारी: भाजपा विधायक अजय महावर को पुस्तकालय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.विधायक और विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला प्रश्न एवं संदर्भ समिति की अध्यक्ष बनी हैं. वहीं, विधायक भावना गौड़ महिला एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष बनी हैं. साथ ही विधानसभा की अन्य समितियों के लिए आप के अन्य विधायकों को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें: PM Modi In Hyderabad : पीएम मोदी का तेलंगाना दौरा आज, सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.