नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के फ्रीडम फाइटर कॉलोनी में बेहद कम उम्र की सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति झा ने आज गरीब बच्चों में खाना और मिठाइयां बांटी. उनका कहना है कि लोगों की सेवा करना उनको अच्छा लगता है और वे इसीलिए लोगों की सेवा कर रही हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति झा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने काफी मेहनत की जरूरतमंदों तक उन्होंने राशन पहुंचाने का काम किया. आज दीपावली भी है और बाल दिवस भी है, 60 गरीब बच्चों को उन्होंने खाना और मिठाइयां बांटी.
आस-पास के लोगों से मिली प्रेरणा
वे बताती हैं कि आसपास के लोगों से ही उनमें लोगों की मदद करने की इच्छा जागृत हुई है और लोगों की लगातार सेवा कर रही हैं. साथ ही उन्होंने सक्षम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो सक्षम है उन लोगों को सामने आना चाहिए और हर जरूरतमंद की मदद करना चाहिए.
उन्होंने बताया कि उनके पास उनकी जरूरत से ज्यादा जो कुछ भी बचता है, उसको वे गरीब लोगों में बांट देती हैं. वह ये भी मानती हैं कि किसी को कुछ दिया जाए या ना दिया जाए लेकिन हम 2 जून का खाना तो गरीब लोगों को खिला ही सकते हैं. वे इसी काम में दिन-रात लगी हुई है और उन्होंने यह भी बताया कि अगले 5 सालों में लोगों का भला करना उनका मुख्य उद्देश्य है और उन्हें पूरा भरोसा है कि वे अपने लक्ष्य को एक ना एक दिन पाकर ही रहेंगी.