नई दिल्ली: 25 साल से कांग्रेस पार्टी के सक्रिय नेता शनिवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार 'बिंदु' समेत कालकाजी के कई आरडब्ल्यूए लीडर्स व सामाजिक कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. कैबिनेट मंत्री व आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने सभी को टोपी और पटका पहना उनका पार्टी में स्वागत किया.
बदल रही है देश की राजनीति: नेता का पार्टी में स्वागत करने के बाद आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि देश की राजनीति बदल रही है. जो लोग जनता और देशहित के लिए कुछ करना चाहते हैं, वो आम आदमी पार्टी में आ रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्त्व में पार्टी ने जनता के हितों के लिए ऐसे काम किए है जिसे राजनीति में कभी संभव नहीं माना जाता था. दिल्ली में केजरीवाल सरकार जिस तरह शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी-बिजली व जनहित के अन्य कार्यों को कर रही है उससे प्रभावित होकर वीरेंद्र कुमार 'बिंदु' ने शनिवार को आम आदमी पार्टी का दामन थामा. आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता को बेहतर सुविधाएं देने का एक आंदोलन है और मैं वीरेंद्र का इस आंदोलन में स्वागत करती हूं. वीरेंद्र 25 सालों तक कांग्रेस में रहे. ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सदस्य और कांग्रेस की ओर से बीएलए भी रहे और अब वे आम आदमी पार्टी से जुड़कर और अच्छे तरीके से समाज सेवा करेंगे.
-
.@ArvindKejriwal जी के नेतृत्व में, AAP का परिवार हर दिन बड़ा और मज़बूत होता जा रहा है।
— Atishi (@AtishiAAP) December 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बहुत ख़ुशी है कि, 25 साल तक कांग्रेस में रहे वरिष्ठ नेता और सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार बिंदु जी; और उनके साथ कालकाजी के कई सामाजिक कार्यकर्ता और RWA लीडर्स आज AAP की क्रांति में जुड़े… pic.twitter.com/rcUgsWvJ6q
">.@ArvindKejriwal जी के नेतृत्व में, AAP का परिवार हर दिन बड़ा और मज़बूत होता जा रहा है।
— Atishi (@AtishiAAP) December 9, 2023
बहुत ख़ुशी है कि, 25 साल तक कांग्रेस में रहे वरिष्ठ नेता और सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार बिंदु जी; और उनके साथ कालकाजी के कई सामाजिक कार्यकर्ता और RWA लीडर्स आज AAP की क्रांति में जुड़े… pic.twitter.com/rcUgsWvJ6q.@ArvindKejriwal जी के नेतृत्व में, AAP का परिवार हर दिन बड़ा और मज़बूत होता जा रहा है।
— Atishi (@AtishiAAP) December 9, 2023
बहुत ख़ुशी है कि, 25 साल तक कांग्रेस में रहे वरिष्ठ नेता और सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार बिंदु जी; और उनके साथ कालकाजी के कई सामाजिक कार्यकर्ता और RWA लीडर्स आज AAP की क्रांति में जुड़े… pic.twitter.com/rcUgsWvJ6q
ये भी पढ़ें: एमसीडी बजट : दिल्ली नगर निगम का विशेष बजट पेश, विकास और बेहतर सुविधाओं पर जोर, जानें सबकुछ
दिल्ली में विकास का मॉडल बेहतरीन: आप में शामिल हुए नेता वीरेंद्र कुमार बिंदु ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में विकास का जो मॉडल तैयार किया है, आज उसकी चर्चा दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की तरक्की के लिए जिस तेजी के साथ बेहतर काम कर रही है वैसा काम अब तक कोई और पार्टी नहीं कर सकी है. केजरीवाल सरकार का गवर्नेंस मॉडल प्रशंसनीय है और जनता को उसका फायदा हो रहा है. यही कारण है कि मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया ताकि मैं और बेहतर ढंग से एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जनता की मदद कर सकूं.
ये भी पढ़ें: फरिश्ते योजना में फंड की कमी को लेकर दिल्ली सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने एलजी से मांगा जवाब