नई दिल्ली/नोएडा : रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में अरेस्ट पांचों आरोपियों की 54 घंटे की पुलिस कस्टडी रविवार शाम चार बजे पूरी हो गई. रिमांड के दौरान नोएडा पुलिस को केस से संबंधित कई अहम जानकारी मिली है. हालांकि, इस दौरान यूट्यूबर एल्विश और अन्य पांचों आरोपियों का पुलिस आमना-सामना नहीं करा सकी है. पांच आरोपियों की रिमांड मिलने के पहले ही एल्विश ने नोएडा पुलिस को बीमार होने और अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी साझा की थी. रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया कि रेव पार्टी में सांप और वेनम दिल्ली के बदरपुर के पास एक गांव से आता था. इसे सपेरों का गढ़ माना जाता है.
मांग के अनुसार राहुल अपने कनेक्शन का प्रयोग करके सपेरे, ट्रेनर , सांप और वेनम सब लेकर पार्टी में जाता था. उसने पुलिस को कई नाम बताए जो रेव पार्टी में बीन प्रोग्राम और सांपों का खेल करवाते थे. कई ऐसे नाम भी है, जो एल्विश और फाजिलपुरिया से संबंधित है. पुलिस अब उन लोगों पर शिकंजा कस सकती है. जो एल्विश और सिंगर फाजिलपुरिया के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे थे.
ये भी पढ़ें :किसी भी सांप में नहीं मिली विष की ग्रंथि, एल्विश यादव मामले में मेडिकल रिपोर्ट आई सामने
कई दौर में हुई पूछताछः रिमांड अवधि में आरोपियों से पूछताछ करने के लिए दो-दो घंटे की शिफ्ट रखी गई थी. आरोपियों से डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी और जांच अधिकारी समेत अन्य ने पूछताछ की. इस दौरान पुलिस आरोपियों को उन लोकेशन पर भी लेकर गई, जिसका जिक्र एफआईआर और वायरल ऑडियो में है. पुलिस फाजिलपुरिया के गांव भी पहुंची. कुछ टीमें राजस्थान और दिल्ली के छतरपुर भी पहुंची. छतरपुर में ही एल्विश का फॉर्म हाउस है.
दोबारा ली जा सकती है रिमांडः नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि मैराथन पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी मिल चुकी है. हालांकि अभी भी कई ऐसे तथ्य बाकी हैं, जो बाहर नहीं आ सके हैं. आवश्यकता पड़ी तो पांचों आरोपियों की फिर से रिमांड ली जा सकती है. इस पर फैसला आगामी दो से तीन दिन के भीतर होगा. इधर, बीते दो दिन से केस से संबंधित एल्विश ने कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर नहीं किया है.
आरोपियों के बयानों के सभी तथ्यों को एकत्र कर रही पुलिसः रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों ने जिन-जिन बातों को बताया सभी तथ्यों को एकत्र किया जा रहा है. राहुल और एल्विश को आमने सामने बैठाकर पूछताछ नहीं कराई जा सकी. पहले दिन राहुल ने बताया था कि उसने सबसे ज्यादा पार्टी गुरुग्राम में की. दूसरे दिन पुलिस उसे गुरुग्राम और दिल्ली के फार्म हाउस लेकर गई. कई साक्ष्य मिले, लेकिन जरुरत पड़ने पर पुलिस दोबारा से कोर्ट में रिमांड के लिए अर्जी देगी.
ये भी पढ़ें :Noida Forest Department: वन विभाग के मुकदमे में नहीं है यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम