नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से वादा किया था, कि वो सड़कों पर 5,000 बसें दौड़ाएंगे, लेकिन शाहीन बाग में धरना करवा कर उन्होंने रास्ता तो बंद करवा ही दिया, साथ ही 1,000 वैसे भी सड़कों से हटवा दीं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का AAP पर हमला
दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनितिक पार्टिया चुनाव प्रचार में जोर शोर से जुटी हुई हैं. इस बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में सरिता विहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला.
'दिल्ली में नलों में आ रहा कीचड़ वाला पानी'
केंद्रीय मंत्री ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि जो हर एक दिल्लीवासी को शुद्ध जल देने का दिल्ली सरकार ने वादा किया था. वो भी झूठा निकला, क्योंकि आज लोगों के घरों के नलों से गंदा कीचड़ वाला पानी निकल रहा है. लोगों को फ्री में केजरीवाल जहर दे रहे हैं. लोग वो गंदा बदबूदार पानी पीकर बीमार पड़ रहे है.
शाहीन बाग को लेकर सीएम केजरीवाल पर बोला हमला
स्मृति ईरानी ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली के सीएम ने दिल्ली की जनता के बीच जंग छेड़ दी है. इसका सबूत है कि उन्होंने साफ किया है कि वो दिल्ली की जनता के साथ नहीं बल्कि शाहीन बाग के साथ खड़े हैं. स्मृति ईरानी ने कहा की जो लोग जिन्ना वाली आजादी के नारे लगाते हैं. वो हमारे देश का कभी गौरव नहीं हो सकते हैं. जो लोग देश को बांटने की मांग करते हैं. वो लोगों को साथ लेकर नहीं चल सकते.
'केजरीवाल महिला कार्यकर्ता से कहते हैं समझौता कर लो'
स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि पिछले 5 सालों में महिला सुरक्षा की स्थिति भी दिल्ली में बद से बदतर हुई है. क्योंकि दिल्ली के सीएम खुद अपनी पार्टी की महिला कार्यकर्ता के साथ छेड़छाड़ होने पर कहते हैं कि तुम समझौता कर लो, तो ऐसे में वो दिल्ली की महिला और बेटियों की रक्षा कैसे करेंगे. स्मृति ईरानी का कहना है कि हमारी सरकार ने हाल ही में महिला सुरक्षा के लिए 3 लाख 60 हजार करोड़ से ज्यादा आवंटित किया है.